Wed. Dec 24th, 2025

*सिताबदियारा में हर घर भाजपा अभियान को मिल रहा है अभूतपूर्व जनसमर्थन : विधायक डॉ सी एन गुप्ता

ब्यूरो प्रमुख –  चंद्र प्रकाश राज , सारण ,

*सिताबदियारा में हर घर भाजपा अभियान को मिल रहा है अभूतपूर्व जनसमर्थन : विधायक डॉ सी एन गुप्ताX*

छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता के द्वारा सिताबदियारा में हर घर भाजपा अभियान के तहत प्रधानमंत्री के पत्रक का वितरण किया गया.इस मौके पर डॉ सी एन गुप्ता ने कहा की हर घर भाजपा अभियान अभूतपूर्व रहा। आज मैंने खुद सिताबदियारा में घर-घर घूम कर माननीय प्रधानमंत्री जी का पत्र तथा बीते एक साल में केंद्र सरकार द्वारा किये गये कामों से संबंधित पुस्तिका का वितरण किया. इस अवसर पर लोगों का उत्साह देख काफी प्रसन्नता हुई. लोगों ने प्रधानमन्त्री श्री मोदी के नेतृत्व पर विश्वास व्यक्त करते हुए न केवल बीते 6 साल में किये गये कामों की खुलकर तारीफ़ की बल्कि साथ-साथ कई सुझाव भी दिए. वास्तव में सच्चा लोकतंत्र वही है जिसमें जनता खुलकर अपनी बात सरकार के समक्ष रख सके. हमारे इस इस अभियान का मकसद भी यही है कि हम अपनी बातों को जनता के पास रखें और उनके सुझावों और विचारों को एकत्रित कर केन्द्रीय नेतृत्व के पास भेज सकें।

कार्यक्रम को पूरे क्षेत्र में मिल रहे अभूतपूर्व समर्थन के बारे में बताते हुए विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा हमारे इस अभियान को मिल रहा यह अभूतपूर्व जनसमर्थन वास्तव में प्रधानमन्त्री मोदी जी के सबल नेतृत्व और केंद्र सरकार द्वारा बीते 6 वर्षों में हासिल की गयी ऐतिहासिक उपलब्धियों का परिणाम है.मोदी सरकार ने उनमें एक नई आशा का संचार किया है. इसके अलावा कोरोना संकट में केंद्र सरकार ने जो काम किये है उसने लोगों के विश्वास को और पुख्ता कर दिया है. लोग जान चुके हैं कि अगर इस संकट में देश की बागडोर प्रधानमन्त्री मोदी के हाथों में नहीं होती तो आज भारत की स्थिति अमेरिका और इटली सरीखी हो गयी होती।

कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए डॉ गुप्ता ने कहा “ छपरा भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है अधिक से अधिक लोगों के घर जा कर इस अभियान को सफल बनाएं.इस दौरान भाजपा नेता धर्मेंद्र चौहान, गामा सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.

Related Post

You Missed