भागलपुर ::–
प्रमोद सिंह ::–
15 जून 2020 सोमवार
भागलपुर जिला अंतर्गत मुजाहिद पुर थाना के काजीचक मोहल्ले में सास-ननद की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी।
खबरों के अनुसार युवती ने दुपट्टा के सहारे पंखा से लटक कर जान दी है। युवती की पहचान देवी कुमारी पति संजीव कुमार शर्मा उर्फ सचिन के रूप में किया गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवती के पति घर पर नहीं था। राशन लेकर घर वापस आया तो उसकी पत्नी पंखे से लटक रही थी और मृत अवस्था में पाया गया।
तब उसने अपने ससुराल और थाना को खबर किया। संजीव कुमार ने अपनी बहन और मां पर आरोप लगाया कि तुम ही दोनों ने मिलकर मेरी पत्नी को जान सेे मारा है।
मुजाहिद पुर थाना के थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का खुलासा होगा। मृतिका का भाई राजन कुमार शर्मा का कहना है किस लिए हत्या किया गया है। यह जानकारी नहीं मिली है। इनका जोशी रोड के लकड़ी कारखाना दुकान में ही घर है।

