नारायणपुर-भागलपुर ::–
प्रमोद सिंह ::–
14 जून 2020 रविवार
आज भागलपुर जिले के नारायणपुर प्रखंड के वार्ड संख्या- 10 में कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क और साबुन का वितरण किया गया।
वार्ड सदस्य श्रीमती किरण देवी के द्वारा भारत सरकार के द्वारा चलाए गए इस अभियान के तहत 4 मास्क और दो हाथ धोने वाला साबुन बांटा गया।
कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए मास्क लगाना, साबुन से हाथ धोना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ही एकमात्र उपाय है। इस महामारी से बचने के लिए उपयुक्त चीजों को कड़ाई से पालन करना चाहिए। वर्तमान समय में लगातार बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या के कारण यह और भी जरूरी हो गया है।
यह मास्क एवं साबुन वार्ड सदस्य के रजिस्टर्ड के मुताबिक 250 आदमियों को बांटा गया।

