मंझौल-बेगूसराय ::–
अविनाश कुमार गुप्ता ::–
14 जून 2020 रविवार
मंझौल पुलिस किसी भी मामले में त्वरित कार्यवाही करने में जिले में अव्वल स्थान रख रही है। वही अपराधियों द्वारा वारदातों को अंजाम देने में पीछे नहीं हट रही है। जिले में रोज हत्या, जमीनी विवाद में मारपीट की घटनाएं आम हो गई है।
मंझौल थाना प्रभारी सुबोध कुमार के अनुसार एक मामला दर्ज किया गया है जिसका केस न० 97/20 हैं। शुक्रवार के दिन मंझौल पचमहला निवासी रंजीत सिंह उर्फ रंजीत डॉन पे० स्व० देवेंद्र सिंह के साथ पांच अन्य व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कन्हैया कुमार की माँ के द्वारा दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया कि अपराधियों द्वारा बुरी तरह से घायल कर दिया गया। घायल महिला का ईलाज मंझौल रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है।
मंझौल पुलिस नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

