भगवानपुर (बेगूसराय) ::–
नागेंद्र प्रसाद सिंह ::–
13 जून 2020 शनिवार
थाना क्षेत्र अंतर्गत दामोदरपुर गांव में शुक्रवार की रात्रि में पुरानी विवाद को लेकर एक व्यक्ति को लाठी, डंडा व लोहे के खंती से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। इस बाबत दामोदरपुर निवासी अभिमन्यु कुमार चौधरी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी।
उन्होंने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर स्व0 अर्जुन चौधरी के पुत्र कुणाल कुमार, संतोष कुमार, विकास कुमार व राजो चौधरी के पुत्र नवीन चौधरी सभी दामोदरपुर निवासी शुक्रवार को अचानक रात्रि में करीब 9:30 बजे मेरे घर पर आकर गाली, गलौज करने लगा, जिसका मेरे द्वारा विरोध करने पर उक्त सभी लोगों ने मेरे ऊपर लाठी, डंडा और लोहे का खंती से प्रहार कर दिया जिससे मेरा सर फट गया व मैं बुरी तरह जख्मी हो गया। तत्पश्चात शोर गुल होने के बाद मेरा पूत्र गौतम कुमार व छोटू कुमार आया। तब उनलोगों ने मेरे दोनों पुत्र के साथ भी मारपीट किया।
इसी क्रम में संतोष कुमार ने हमारे गले से सोने का चेन खींच लिया। उक्त घटना से गांव में तनावपूर्ण माहौल बताया जा रहा है।
इधर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि थाने में कांड संख्या 126/20 दर्ज कर आरोपित कुणाल कुमार, संतोष कुमार व नवीन चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं बताया जा रहा है कि पीड़ित अभिमन्यु कुमार चौधरी के सर में अधिक चोट लगने के कारण स्थिति गंभीर है।

