Wed. Dec 24th, 2025

भोजपुर :: सहार प्रखंड के गुलजारपुर पंचायत में सेविका बहाली में ग्रामीणों द्वारा धांधली का आरोप, ग्रामीणों का हंगामा

 

भोजपुर (सहार) ::–

समान्य वर्ग और पिछड़ा वर्ग सीट पर पेंच फंसा।
जिला पदाधिकारी और लोक शिकायत में पहुँचा मामला।

बबलू कुमार /ऐहराज अहमद –

भोजपुर (सहार) बिहार सरकार के बार-बार निर्देश के बावजूद भी भोजपुर जिले में आए दिन आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका बहाली में हो रहे धांधली की खबर जोरों पर है।

पूरे जिले के साथ-साथ यह मामला सहार प्रखंड में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के द्वारा गलत तरीके से आंगनबाड़ी सेविका की बहाली करने का आरोप अनुआ ग्राम के ग्रामीणों ने लगाया है। आपको बताते चलें कि जिले के सहार प्रखंड के गुलजारपुर पंचायत के अनुॴ गांव में आंगनबाड़ी सेविका बहाली में धांधली का मामला को लेकर वहाँ के ग्रामीणों ने हंगामा किया और बतलाया कि आंगनबाड़ी सेविका बहाली में हमारे पंचायत के अनुआ गांव में वार्ड नं: 9 के केन्द्र संख्या 133 में आँगनवाड़ी सेविका सहायिका पद का बहाली हुआ है ।

जिसमे बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहार के द्वारा सभी नियम को ताक पर रखकर सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को सेविका पद पर बहाली किया गया है। जबकि वार्ड संख्या 9 में पिछड़ा वर्ग के लिए नियम के आधार पर पिछड़ा वर्ग की बहुलता को देखते हुए सेविका पद पर बहाली करना था। लेकिन वहां सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को सेविका पद पर बहाली कर दिया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड संख्या 9 में पिछड़ा वर्ग की सबसे ज्यादा आबादी हैं लेकिन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहार के द्वारा अपने से नियम लगाकर सामान्य वर्ग आंगनबाड़ी सेविका पद पर बहाली कर दिया गया है। वही दूसरे नंबर पर रही पिछड़ा वर्ग से आवेदक गुड़िया कुमारी ने विभाग के वरीय पदाधिकारी के साथ-साथ जिला पदाधिकारी एवं लोक जन शिकायत में लिखित आवेदन देकर शिकायत भी की हैं।

शिकायतकर्ता गुड़िया देवी ने बताया कि हमारे पंचायत के वार्ड संख्या 9 में पिछड़ा वर्ग की जगह समान्य वर्ग की सेविका बहाली कर दिया गया है। हम लोग इसके विरूद्ध जिला पदाधिकारी भोजपुर और जन शिकायत कोषांग में लिखित आवेदन भी दिया है। गुड़िया कुमारी के द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि पिछड़ी बर्ग के 276 घर है जबकि सामान्य वर्ग के 150 घर होते हुए भी समान्य वर्ग की सेविका पद की बहाली बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहार के द्वारा कर दिया गया है।

दुसरी ओर सामान्य वर्ग में बहाल अमृता कुमारी ने बताया कि सहार प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा मैपिंग में सामान्य वर्ग के 151, पिछड़ा वर्ग 129,अति पिछड़ा 88 दिखाया गया है। जिस आधार पर बहाली की गई है। ग्रामीणों द्वारा पिछड़ा सीट पर समान्य वर्ग की सेविका की बहाली को रद्द करने की मांग को लेकर लगातार हंगामा किया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार पिछले साल से लंबित बहाली को दो जुन को समान्य वर्ग की बहाली कर दिया गया है। इस संबंध में भोजपुर डीपीओ आईसीडीएस रश्मि चौधरी ने फोन पर बात करने पर बताया कि हम ने इस मामले में जांच किया है। आंगनबाड़ी सेविका की बहाली नियम के आधार पर किया गया है।

हंगामा करने वाले अनुआ गांव के ग्रामीणों में देवा नंद सिंह, पप्पू शर्मा, बिनोद सिंह, शिवजी सिंह, रामजी सिंह, पवन सिंह, हरेंद्र सिंह सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed