वीरपुर-बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
11 जून 2020 गुरुवार
वीरपुर प्रखंड के नौला गांव का एक सत्रह वर्षीय किशोर विगत बारह दिनो से लापता है । लापता किशोर नौला निवासी नकल पासवान का सत्रह वर्षीय पुत्र आर्या पासवान है ।
लापता किशोर के पिता ने इस संबंध मे भगवानपुर थाना मे आवेदन दिया है ।आवेदन मे उसके पिता ने बताया है कि मेरा सत्रह वर्षीय पुत्र आर्या पासवान एक जून 2020 के संध्या पांच बजे से घर से लापता हो गया है । वह मानसिक रूप से कमजोर है ।अपने स्तर से रिश्तेदार समेत कई अन्य जगहों पर खोजबीन किया ।लेकिन अब तक वह लापता किशोर नही मिल सका है ।
लापता किशोर के पिता ने पुलिस से इसमे मदद की गुहार लगाई है ।इस संबंध मे भगवानपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि लापता किशोर के पिता के द्वारा लिखित आवेदन के आलोक मे सनहा दर्ज कर आगे की कार्रवाई जी रही है ।
मजदूरो की लाश पर जश्न मनाने वालों को सबक सिखायेगी जनता — माले
वीरपुर
मजदूरों की लाश पर जश्न मनाने वालों को सबक सिखायेगी जनता । लोकतंत्र की हत्या पर उतारू है भाजपा व जदयू ।
उक्त बाते भाकपा माले के जिला सचिव दिवाकर कुमार ने वीरपुर प्रखंड के नौला गांव मे भाकपा माले के कार्यकर्ता स्व विजय पासवान के श्रद्धांजलि सभा मे कही । उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन की अवधि मे बीमार चल रहे विजय पासवान की समुचित इलाज नही होने से बचाने की कोशिश नाकाम रही। का0 विजय पासवान हमारे बीच से चले गए ।वे जीवनपर्यंत लाल झंडा थामे मजदूरो व किसानो की हित की रक्षा के लिए संघर्षरत रहे ।उनकी याद हमेशा आती रहेगी ।
पूर्व जिला सचिव चन्द्र देव वर्मा ने कहा कि पूंजीपति कार्पोरेट जगत के हित मे मजदूरो की सुरक्षा मे बने कानून को निरस्त किया है ।इसे सबक सिखाने की जरूरत है ।
इस अवसर पर भाकपा माले नेता बैजू सिंह , गौरी पासवान , ननहकू पासवान , प्रमोद पोद्दार , दीपक सिन्हा , सीपीआई के चंदन कुमार , सीपीएम के रामशंकर यादव समेत कई लोगो ने स्वर्गीय विजय पासवान के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की ।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा माले के प्रखंड सचिव रंजीत चौधरी ने की ।
एस एफ आई ने किया विरोध प्रदर्शन
वीरपुर
प्रखंड क्षेत्र के नौला पंचायत के मखवा-गोपालपुर में गुरुवार को एसएफआई द्वारा राज्यव्यापी प्रतिरोध कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं के ज्वलंत मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्य्क्षता अंचल मंत्री विभीषण कुमार ने किया।
इस अवसर पर एसएफआई से जुड़े कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के शिक्षा विरोधी नीति के खिलाफ आवाज बुलंद किया। सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष देवदत्त कुमार वर्मा ने कहा कि आजादी के लंबे समय बाद भी अच्छी शिक्षा नीति नही आयी है।
बेगूसराय जिले में प्रतिदिन घटनाएं बढ़ रही है और पुलिस प्रशासन बैठे हुए है। जिला सचिव आसिफ अली ने कहा कि आज के दौर में गरीब व निसहाय छात्र-छात्राओं को वर्तमान सरकार मूर्ख और अशिक्षित बनाना चाहती है।सरकारी संस्थान बंद है और बच्चें प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई पूरी कर रहे हैं।
प्रतिरोध कार्यक्रम में कार्तिक कुमार,विवेक कुमार,संदीप कुमार संतोष कुमार आदि मौजूद थे।
सागवान के पेड़ जलाने संवंधी प्राथमिकी दर्ज
वीरपुर
थाना क्षेत्र के वीरपुर पूर्वी पंचायत अंतर्गत मूनीचक निवासी स्व. देवनंदन सिंह की पत्नी विमला देवी ने वीरपुर थाने में आवेदन देकर अपने ग्रामीण प्रमोद कुमार पर सागवान के पेड़ को आग लगाकर जलाने संबंधी प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सूचित कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर बांटा प्रधानमंत्री का संदेश पत्र
वीरपुर
भवानंदपुर पंचायत के सिकरहुला में गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर प्रधानमंत्री के संदेश पत्र को बांटा।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, बेगूसराय जिला प्रभारी मुरारी मोहन झा, पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता, वीरपुर मंडल अध्यक्ष चुन्नू कुमार चंदन के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मौके पर पार्टी के अनुसूचित मोर्चा जिला महामंत्री मंटुन चौधरी, बबलू चंद्रवंशी, सौरभ जायसवाल, बूथ अध्यक्ष अमृतेश कुमार व प्रेम कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे।
फोटो





