Wed. Dec 24th, 2025

बेगूसराय वीरपुर :: सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नौला में मनायी गयी कबीर जयंती

वीरपुर बेगूसराय ::–

धर्मेंद्र कुमार ::–

5 जून 2020 शुक्रवार

वीरपुर प्रखंड के नौला गांव मे शुक्रवार को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कबीर जयन्ती मनायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड राम सुन्दर झा ने किया।

इस अवसर पर उपस्थित बुद्धिजीवीयो के द्वारा कबीर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गयी । साथ ही उनके जीवनी पर प्रकाश डाली गयी । जयंती समारोह के दौरान भाकपा के पुर्व अंचल मंत्री चन्द्रप्रकाश नारायण सिंह ने कहा कि कबीर का विचार आज भी प्रासंगिक है । उनके बताये हुए रास्ते पर हमलोगों को चलना चाहिए ।

मुख्य वक्ता सेवानिवृत्त शिक्षक रमेशचंद्र शर्मा ने कहा कि कबीर के विचारो एवं आदर्श को जीवन मे उतार कर एक बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है । कबीर पंथ के चिन्तक राम बालक सहनी ने कहा कि कबीर के बताये हुए रास्ते पर चल कर एक मजबूत समाज का निर्माण किया जा सके ,इसके लिए सभी लोगो को ध्यान देने की जरूरत है ।

मौके पर प्रोफेसर सुनील झा , पूर्व उपप्रमुख वंशी रजक ,सनोज झा , मुन्ना कुमार सिंह, डाॅ राम शंकर यादव समेत कई बुद्धिजीवी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed