बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
5 जून 2020 शुक्रवार
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज नागरिक कल्याण संस्थान की टीम ने पर्यावरण की सुरक्षा का सकल्प लिया।
इस मौके पर संस्थान के सचिव संजय गौतम के नेतृत्व में एक दर्जन वृक्ष पीपल, वरगद, कदम का छायादार पेेड़ जीडी काँलेज के प्रागंण, परीक्षा भवन इत्यादि सुरक्षित जगह पर लगाया गया।
इस मौके पर संजय गौतम ने बताया कि हमलोग ऐसे लाखों छात्र यहाँ से शिक्षा ग्रहण कर अपने जीवन में आगे बढ़ रहे है। इस प्रागण का बदंन, अभिनदंन, नमन करने का मौका मिलता है ताकि यहाँ के मिट्टी का कर्ज ऐसे कार्य कर चुका सकें। यह काँलेज ने बहुत कुछ शहर को दिया। हमलोग इस मौके पर आगे आने वाले पीढी़ को इस काँलेज में स्वस्थ वातावरण मिले एंव छाया का उपयोग कर बर्षा धूप में अपने को सुरक्षित रख सकें। सभी लोगों से अपील है कि एक वृक्ष को लगाकर परिवार के सदस्य के रुप में सुरक्षित एंव संरक्षित करें।
इस मौके पर बाल कल्याण समिति सदस्य प्रीति गौतम ने दर्जनों तुलसी का पैधा देकर हर आगँन में लगाने का आग्रह किया। ताकि कोरोना जैसे महामारी से बचने का अचूक दवा तुलसी और हल्दी है। इसका उपयोग कर हम कोरोना वायरस से समाज को बचा सकते है।
इस मौके पर संस्थान के सदस्य राजेश हिसारिया, विनोद गुप्ता, कन्हैया कुमार, भूपेन्द्र कुमार, शिव कुमार सभी उपस्थित थे।

