बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
1 जून 2020 सोमवार
नगर निगम के द्वारा शहर में लगातार विशेष अभियान चलाकर नाला उड़ाही कराया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने वहां पहुंच कर सुभाष चौक अवस्थित मुख्य नाला से लेकर पावर हाउस होते हुए बस स्टैंड तक जाने वाले नाला उड़ाही का कार्य का निरीक्षण किया।
मौके पर उन्होंने उपस्थित पदाधिकारी को कोविड-19 के तहत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुरूप सफाई कार्य के लिए निदेषित किया। उसके बाद महापौर ने वार्ड नंबर-24, बाघा में चल रहे सीवरेज कार्य का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने मौके पर सिवरेज कार्य के संबंधित संवेदक के उपस्थित प्रतिनिधि को जल्द से जल्द टूटे हुए सड़क की मरम्मति का निर्देश दिया। बाघा में स्थानीय लोगों ने हर घर नल जल कार्य के तहत प्रत्येक घर में शुद्ध जल पहुंचाने मे हो रही कठिनाई को दूर करने का निवेदन किया, जिसपर महापौर द्वारा आश्वासन दिया गया। माननीय महापौर ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा बाहर निकलने पर मास्क अथवा गमछा का प्रयोग करने की अपील की।
मौके पर उप महापौर राजीव रंजन, नगर प्रबंधक पाण्डेय अरविन्द अनुरूप, प्रभारी सफाई निरीक्षक अजय राउत,रहमान, रामनंदन पासवान, बसंत पासवान शिशिर सिंह मौजूद थे।