Fri. Apr 25th, 2025

बेगूसराय :: भगवानपुर में विधायक द्वारा पुस्तकालय एवं नोइन नहर उड़ाही कार्य का शिलान्यास

सोमबार को 94 प्रवासी क्वारंटा इन् सेंटर से विरमित—

भगवानपुर (बेगूसराय) ::–

नागेंद्र प्रसाद सिंह ::–

01 जून 2020  सोमवार

आज सोमबार को प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत काजीरसलपुर पंचायत में विधायक ऐच्छिक कोष 14 लाख 80 हजार रूपये की लागत से समृतिशेष श्री श्री 108 श्री हरिहर चरण भारती सरस्वती पुस्तकालय तथा मनरेगा योजना से काजी रसलपुर पंचायत भवन के पीछे नोइन नहर का 2 लाख 52 हजार रूपये की लागत से उड़ाही कार्य का शिलान्यास विधायक रामदेव राय एवं पंचायत के मुखिया महंथ प्रणव भारती के द्वारा किया गया।

इस दौरान विधायक ने बताया कि महंथ स्व.हरिहर चरण भारती जी ने अपने जीवनकाल में मुखिया रहते हुए अनेकानेक सामाजिक कार्य किए थे।आज उन्हीं के स्मृति में यह पुस्तकालय का निर्माण किया जा रहा है।

इस मौके पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शिव प्रकाश गरीब दास, मुखिया महंथ प्रणव भारती, सरपंच हरिकांत चौधरी, लोजपा नेता अमरजीत राय, बरौनी डेयरी के शिबनाथ चौधरी, पैक्स अध्यक्ष दिनेश चौधरी, गौतम कुमार, कामदेव साह, ज्ञानव भारती, सेवानिवृत प्राचार्य सह गायक सचिदानंद पाठक, समाजसेवी अजय पाठक, संतोष कुमार, रामकुमार चौधरी, राजद नेता संजीव यादव सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

 

सोमबार को 94 प्रवासी क्वारंटा इन् सेंटर से विरमित—

भगवानपुर(बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय स्कूल से सोमवार को प्रदेश जैसे महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब एवं कर्नाटक से आए कुल 94 प्रवासियों को 14 दिनों का क्वारंटाइन पूरा होने के उपरांत सोमबार को पर्यवेक्षक प्रमोद कुमार साह द्वारा उनलोगों को विरमन पत्र एवं फूल आदि देकर विरमित किया।

उक्त मौके पर उन्होंने सभी प्रवासियों को यहाँ से जाने के बाद 7 दिनों तक अपने घरों में ही क्वारंटाइन रहने की सलाह दी।

वहीं केंद्र प्रभारी विश्वनाथ साह ने सभी प्रवासियों को आगे भी सोशल डिस्टेंस, मास्क एवं साबुन का समुचित उपयोग करते रहने का संकल्प दिलाया।

उक्त मौके पर मो.युसूफ आजाद, मो.फैसल अली, मीणा कुमारी, इंदु कुमारी सहित आदि लोग मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed