Thu. Apr 24th, 2025

बिहार राज्य किसान सभा, सीटू एवं बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के संयुक्त तत्वावधान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फूंका पुतला

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

01 जून 2020 सोमवार

बिहार राज्य किसान सभा, सीटू एवं बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में रामदीरी जगतपुरा एवं कसहा के किसानों के ऊपर पुलिस लाठीचार्ज की निंदा करते हुए सुशासन, नामधारी कुशासन के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कार्यक्रम किया गया।

यह कार्यक्रम मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी जिला कार्यालय ब्रह्मदेव राय भवन के सामने प्रांगण में आयोजित किया गया । पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान सभा जिला सचिव दिनेश प्रसाद सिंह ने की और संचालन सीटू नेता सुरेश प्रसाद सिंह ने किया ।

पुतला दहन कार्यक्रम सभा को सम्बोधित करते हुए किसान नेता व पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों के ऊपर बर्बर लाठीचार्ज कुशासन राज के पुलिस प्रशासन की कायराना हरकत है । इसके लिए जिम्मेदार और दोषी पदाधिकारियों के ऊपर कार्यवाही करने की जरूरत है ।

इस पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माकपा जिला सचिव सुरेश यादव ने किसानों मजदूरों के ऊपर लाठी चार्ज की निंदा करते हुए किसानों की कृषि योग्य भूमि के फर्जी अधिग्रहण की सरकार और प्रशासन की साज़िश पर रोक लगाने की मांग की ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीटू राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि जिस जमीन पर पुस्त दर पुस्त शांति पूर्ण राजस्व भुगतान करके उस पर काबिज रहते हुए जोत आबाद कर अपने परिवार का भरण-पोषण चला रहे हैं, उसी जमीन को कागजी जाल में उलझाकर किसानों से छीनने की साज़िश पर रोक नहीं लगाई गई तो किसानों का आंदोलन और तेज किया जाएगा ।

इस कार्यक्रम को किसान नेता रत्नेश्वर ठाकुर, मनोहर सिंह एवं अजय कुमार सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed