सारण – छपरा कार्यालय , 31 मई , रविवार ,
ब्यूरो प्रमुख – चंद्र प्रकाश राज ,
मोदी सरकार पार्ट 2 की पहली वर्षगांठ पर हुआ खाद्यान्न सामग्री का वितरण: अवधेश पाण्डेय
भगवानपुर: सिवान जिले केे भगवानपुर थानाक्षेत्र के ब्रह्मस्थान बाजार स्थित बाबा मार्केट के जरूरतमंद लोगो के बीच रविवार को राहत सामग्री का वितरण किया गया वही जो लोग बाजार मे वितरण स्थल नही पहुँच पाये उनके घर तक राहत पहुंचाई गई. यह सेवा कार्य वर्तमान भारत सरकार के एक वर्ष सफलता पूर्वक पुरा करने के उपलक्ष्य में पूर्व पैक्स अध्यक्ष सवालिया बिहारी पांडे के द्वारा भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य व पटना हाइ कोर्ट के अधिवक्ता अवधेश कुमार पांडे के सौजन्य से वितरण कराया गया.
अवधेश कुमार पांडे ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण पुरा देश संकट काल से गुजर रहा है इस विकट परिस्थिति में भारत सरकार ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे जो कार्य किया है वह काबिले तारीफ है. कोरोना संकट काल में प्रधानमंत्री जी के घोषणा के अनुसार लॉक डाउन में कोई भी भारतीय भूखा नहीं रहे इसके लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है.
उन्होने कहा कि हम सभी का कर्तव्य बनता है कि जरूरतमंद लोगो की मदद करें. सबसे बड़ी सेवा मानवता की सेवा है अत: समाज के सक्षम लोगो को गरीब मजबूरों की सेवा अवश्य करनी चाहिए. इसके पूर्व भी बाजार में आसपास के सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री वितरण किया गया है और आगे भी किया जायेगा.
वितरण से पूर्व लॉक डाउन के पांचवे चरण व अनलॉक प्रथम को लेकर रविवार को 11 बजे दिन में प्रधानमंत्री द्वारा देशवासियों से रेडियो व दूरदर्शन के माध्यम से की गई मन की बात का लाइव प्रसारण ग्रामवासीयों के बीच सुनाया गया
श्री पांडे द्वारा जरूरत मंदो के बीच चावल, दाल, आटा, नमक, तेल, साबुन इत्यादि का वितरण किया गया. इस वितरण कार्यक्रम के दौरान मार्केट में मुख्य रूप से सवालिया बिहारी पांडे, कृष्णा पांडे, हरिओम पांडे, मुन्ना शर्मा, राकेश पांडे, डुडु बाबा, अंसारी जी इत्यादि उपस्थित थे.