वीरपुर बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::-
30 मई 2020 शनिवार
भाकपा माले कार्यकर्ता विजय पासवान का निधन
वीरपुर प्रखंड के नौला गांव निवासी सह भाकपा माले कार्यकर्ता विजय पासवान का निधन आज शनिवार को हो गया।
ग्रामीणो ने बताया कि वे 38 वर्ष के थे। पिछले कुछ महीनो से बीमार चल रहे थे । विजय पासवान का निधन की खबर मिलते ही नौला समेत विभिन्न गावों मे शोक की लहर दौड़ पड़ी ।
निधन की खबर मिलते ही भाकपा माले के नेता चन्द्र देव वर्मा , बैजू सिंह , गौरी पासवान , नन्हकू पासवान , भाकपा माले के प्रखंड सचिव रंजीत चौधरी , प्रमोद पोद्दार समेत कई कार्यकर्ताओ ने उनके आवास पर पहुंच कर विजय पासवान के पार्थिव शरीर पर पार्टी का झंडा ओढाते हुए फूल माला प्रदान कर श्रध्दांजलि अर्पित किया।
इस अवसर पर भाकपा माले नेता चंद्रदेव वर्मा सहित कई नेताओ कहा कि का विजय पासवान भाकपा माले के संघर्षो मे अग्रणी भूमिका निभाई । उनके निधन से भाकपा माले को अपूरणीय छति हुई है । भाकपा माले नेता बैजू सिंह ने कहा कि का विजय पासवान भाकपा माले के एक वफादार कार्यकर्ता थे । वे पार्टी के आन्दोलन मे बढ चढ़कर हिस्सा लेते थे ।
पंचायती राज पदाधिकारी ने किया वीरपुर प्रखंड का दौरा
जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने शनिवार को वीरपुर प्रखंड कार्यालय का दौरा किया । जिसमें उन्होंने वीरपुर प्रखंड के पंचायतों में चल रहे कार्यो का अद्यतन जानकारी लिया ।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू वर्मा ने प्रखंड क्षेत्र के मुखिया, पंचायत सचिव के साथ बैठक किया ।बैठक में शात निश्चय योजना, जल नल योजना आदि की जानकारी ली ।साथ ही जनप्रतिनिधियों को जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा बाहर से आए मजदूरों और स्थानीय मजदूरों को पंचायतों में काम उपलब्ध कराया जाय । सात निश्चय योजना और जल नल योजना में अधुरे कामों को अविलंब एक सप्ताह के अंदर पुरा कर लिया जाय ।
मौके पर बीडीओ अखिलेश कुमार, महिला प्रसार पदाधिकारी सीमा रानी बोस, सहकारिता पदाधिकारी सचिन कुमार,जेई किसन पंडित, अभिषेक कुमार, अखिलेश कुमार सिंह, पंचायत सचिव राम सुदिष्ट सिंह, दिवाकर मिश्र, प्रवीर सिंह, मुखिया लाल बहादुर शर्मा, मुखिया पंकज कुमार सिंह, मुखिया श्रुति गुप्ता, मुखिया मेराज अंसारी, मुखियाआशा देवी, मुखिया राम शंकर दास आदि मौजूद थे ।
क्वारन्टीन में रहने वाले प्रवासियों की हुई जांच
प्रखंड के विभिन्न क्वारन्टीन सेंटर पर रह रहे 603 लोगों के स्वास्थ्य की जांच शनिवार को पीएचसी के डॉक्टर द्वारा किया गया।
साथ ही कोरोना वायरस महामारी को ले पीएचसी में बनाये गये जांच केंद्र में शनिवार को बाहर से आये 68 प्रवासियों का स्वास्थ्य जांच किया गया।
हेल्थ मैनेजर आनंद ईश्वर ने बताया कि 15 सुपरवाईजर द्वारा शुक्रवार को होम क्वारन्टीन में रह रहे प्रवासियों का भी जांच किया गया। क्वारन्टीन सेंटर पर रह रहे 7 लोगों को सैंपलिंग हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा गया।