बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
29 मई 2020 शुक्रवार
जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने आपदा प्रबंधन विभाग, पटना के निदेश के आलोक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेशित करते हुए कहा कि “प्रवासी मजदूर निष्क्रमण सहायता” की राशि वैसे प्रवासी श्रमिकों को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिनका बैंक खाता बिहार राज्य के बाहरसंधारित है। साथ ही यह भी निदेशित किया गया है कि प्रखंडस्तरीय क्वारेन्टाइन केंद्रों में आवासित प्रवासी श्रमिकों से संबंधित आंकड़ा प्राप्त कर तत्काल उसे “आपदा संपूर्ति पोर्टल” पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। ताकि लाभुकों को उनके बैंक खाते में पीएफएमएस के माध्यम से राशि हस्तांतरित किया जा सके।
उन्होंने बताया कि पूर्व में विभाग द्वारा केवल उन्हीं प्रवासी मजदूरों को “प्रवासी मजदूर निष्क्रमण सहायता” राशि देने का निदेश दिया गया था, जिनके बैंक खाते बिहार राज्य में संधारित हों। गौरतलब है कि प्रखंड क्वारेन्टाइन कैंप में आवासित सभी प्रवासी श्रमिकों को उनके द्वारा ट्रेन किराये के रूप में व्यय की गई राशि का रि-म्बर्स करने के अतिरिक्त पांच सौ रूपये प्रति व्यक्ति की दर से सहायता राशि का भुगतान किया जाएगा। उन्हें न्यूनतम एक हजार रूपये से कम राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा। ट्रेन टिकट में हुए व्यय की राशि की प्रतिपूर्ति मूल रेल टिकट में अंकित रेल किराया के आधार पर की जाएगी।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन जिले में कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों के चिन्हित होने के साथ ही उसके ट्रेवल हिस्ट्री एवं कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग का कार्य पूरी तत्परता से निष्पादित कर रहा है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण चेन को तोड़ा जा सके। उन्होने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा जिले के कोरोना प्रभावित लोग लगातार स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं, इसलिए किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है। धैर्य रखते हुए सतर्क रहें।
उन्होंने यह भी अपील किया कि यदि किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण प्रतीत हों, तो तत्काल स्थानीय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अथवा जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या-6243-222835 पर सूचित करें ताकि आवश्यकतानुसार चिकित्सा संबंधी कार्रवाई की जा सके। जिले में कोविड-19 से संबंधित अद्यतन आंकड़े निम्न है-
उन्होंने बताया कि जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत आच्छादित परिवारों एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के माध्यम से माह मई, 2020 के लिए जिले में अब तक 70.12 प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि विभागीय निदेश के आलोक में प्रवासी श्रमिकों को भी मुफ्त में खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है तथा इस क्रम में अब तक 1,408 प्रवासी श्रमिकों को चिन्हित कर अब तक 515 श्रमिकों को खाद्यान्न उपलब्ध करा दिया गया है।
प्रवासी श्रमिकों को उसके स्किल के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराने के दृष्टि से स्किल सर्वे का भी कार्य कराया जा रहा है तथा अब तक विभिन्न स्किल से युक्त कुल 10,473 प्रवासी श्रमिकों को चिन्हित किया जा चुका है।
इससे पूर्व कोविड-19 के मद्देनजर गठित विभिन्न कोषांगों के दैनिक समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने जिले में कोरोना वायरस से प्रभावित व्यक्तियों की संख्या में हो रही वृद्धि को देखते हुए सभी संबंधित पदाधिकारियों को पर्याप्त तैयारी के निदेश दिए। इस दौरान प्रखंड स्तर पर प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र में अलग से कम से कम पांच बेड का आइसोलेशन-कम-ट्रीटमेंट वार्ड बनाने के निदेश दिए गए तथा सिविल सर्जन बेगूसराय को निदेश दिया गया कि विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में उक्त वार्ड तैयार करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं यथा-उपस्कर, उपकरण, दवाएं, मास्क, ग्लव्स, पीपीई किट आदि सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कोविड-19 के मद्देनजर विभिन्न स्तरों पर जागरूकता कार्यक्रम प्रारंभ करने का भी निदेश दिया ताकि आमजन को कोरोना वायरस से संक्रमण के बचाव के प्रति जागरूक किया जा सके। इस क्रम में उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला जन-संपर्क पदाधिकारी को अपने-अपने स्तर से कार्ययोजना तैयार करते हुए विभिन्न प्रचार माध्यमों के जरिये प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया।
समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने भीषण गर्मी के मद्देनजर लोगों को पेयजल संकट से निजात दिलाने हेतु किए जाने वाले प्रयासों की समीक्षा के दौरान नगर आयुक्त, नगर निगम, बेगूसराय को जिले के सभी नगर निकायों में विभिन्न स्थलों को चिन्हित करते हुए वहां टैंकर के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा आवश्यकतानुसार प्याऊ खोलने का निदेश दिया।
साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट से निजात पाने के संदर्भ में उन्होंने कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, बेगूसराय को निदेशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के क्षतिग्रस्त सभी सरकारी चापाकलों को चिन्हित करते हुए उसको ठीक कराया जाए। जिन क्षेत्रों का भ-गर्भ जल स्तर नीचे चला गया है, वैसे स्थलों को भी चिन्हित कर वहां टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति की व्यवस्था की जाए।
जिला पदाधिकारी ने भीषण गर्मी मद्देनजर प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य लोगों के लिए रेलवे स्टेशनों एवं प्लेटफॉर्म पर पेयजल व चिकित्सा आदि की समुचित व्यवस्था करने का भी निदेश दिया। इस क्रम में उन्होंने सिविल सर्जन, बेगूसराय को बरौनी रेलवे स्टेशन/प्लेटफॉर्म पर चिकित्सा सुविधा यथा आवश्यक दवाओं, एंबुलेंस, चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टॉफ के साथ अविलंब मेडिकल कैंप प्रारंभ करने का निदेश दिया ताकि यात्रा के क्रम में यदि कोई व्यक्ति अस्वस्थ होता है तो उसका ससमय उपचार किया जा सके। इसके अतिरिक्त ए.पी.एस.एम. कॉलेज, बरौनी में संचालित ट्रांजिट केंद्र पर भी सभी आवश्यक दवाओं के साथ पारा मेडिकल स्टॉफ की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।