भगवानपुर(बेगूसराय) ::–
नागेंद्र प्रसाद सिंह ::–
29 मई 2020 शुक्रवार
भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय बनबारीपुर के राम प्रकाश शर्मा के पुत्र अमन कुमार ने इस बार मैट्रिक 2020 की परीक्षा में 463 अंक लाकर प्रखंड टॉपर की श्रेणी में अपना नाम दर्ज कराया।
वहीँ उसी विद्यालय के पल्लवी कुमारी ने 459, ऋतिक रोशन ने 450, शिवम कुमार ने 446, रूपम कुमारी 443, सोनी ने 439, रूपा कुमारी ने 437, सीमा एवं पूजा कुमारी ने 436 अंक लाकर पुरे प्रखंड क्षेत्र में उच्च विद्यालय बनबारीपुर का नाम रोशन कर दिया ।
विदित हो कि उक्त विद्यालय के 270 छात्र एवं छात्राएं ने प्रथम एवं 287 ने द्वितीय श्रेणी में अच्छे अंकों से उर्त्तीण होकर सिर्फ अपने प्रखंड भगवानपुर ही नही वरण पुरे जिला पैमाने पर सबको चौका दिया। विद्यालय के मैट्रिक रिजल्ट के परिणाम से विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सत्येंद्र नारायण चौधरी सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का जिला पैमाने पर सर ऊँचा हो गया ।साथ ही उक्त विद्यालय क्षेत्र के सभी आमलोगों में ख़ुशी जैसा माहौल है।
दूसरी ओर बीएस हाई स्कूल दामोदरपुर के छात्र-छात्राओं ने भी अच्छे अंक से उत्तीर्णता हासिल कर विद्यालय, अपने गांव, शिक्षक का नाम रौशन किया। इस विद्यालय की छात्रा जया भारती व सोनू कुमार ने संयुक्त रूप से 431 अंक प्राप्त कर स्कूल में सर्वोच्च स्थान हासिल की। जया के पिता संजय कुमार मिडिल स्कूल पासोपुर में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं व माता गृहिणी हैं। उसने अपनी सफलता के लिए माता, पिता व शिक्षक को प्रेरणा स्रोत बतायी।
इसी स्कूल के सोनू कुमार, दामोदरपुर ने भी 431 अंक, अभय कुमार कटहरिया 420, बिपाशा कुमारी पासोपुर ने 417 और रोहित कुमार, पासोपुर ने 416 अंक प्राप्त किया। इस रिजल्ट से बच्चे काफी उत्साहित हैं।