Fri. Jul 18th, 2025

क्वारेन्टाइन केंद्रों के संचालन हेतु सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा मुखिया को धनराशि उपलब्ध कराना भ्रामक :: जिला अधिकारी

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

28 मई 2020 गुरुवार

जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से प्रभावित 01 और नए मामले आने के बाद जिले में कोरोना वायरस से प्रभावित मामलों की संख्या 160 हो गई है। बछवाड़ा प्रखंड से संबद्ध इस व्यक्ति को ईलाज हेतु स्थानीय आइसोलेशन-कम-ट्रीटमेंट केंद्र में भर्ती किया गया है तथा इनके ट्रेवल हिस्ट्री एवं कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के कार्य किए जा रहे हैं।

जिला पदाधिकारी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से प्रभावित मामलों में वृद्धि से किसी को पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस वायरस से प्रभावित लोग स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं। हालांकि, जरूरी है कि सभी लोग लगातार अतिरिक्त सावधानी बरतें।

मास्क का उपयोग अपनी आदतों में शामिल करें तथा अपने घरों से बाहर निकलने पर आवश्यक रूप से प्रयोग करें। अपनी हाथों को नियमित रूप से धोएं तथा अपनी आंख, नाक एवं मुंह को अनावश्यक रूप से नहीं छुएं। आपस में उचित दूरी रखते हुए सामाजिक दूरी के नियम का पालन करें। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत सतर्कता से ही सामुदायिक सुरक्षा संभव है।

उन्होंने कहा कि ऐसी सूचना प्राप्त हुई है कि सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाई जा रही है कि क्वारेन्टाइन कैंम्पों में आवासित प्रवासी श्रमिकों को भोजन व अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा मुखिया को धनराशि उपलब्ध कराई गई है तथा मुखिया द्वारा धनराशि का सदुपयोग नहीं कर उसका गबन किया जा रहा है। यह सूचना तथ्यात्मक रूप से गलत व भ्रामक है।

उन्होंने कहा कि क्वारेन्टाइन केंद्रों के सुचारू संचालन हेतु वर्तमान में आपदा विभाग, बिहार सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई राशि संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को उपलब्ध कराई जाती है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि यदि मुखिया व अन्य किसी जनप्रतिनिधियों के संबंध में बिना किसी ठोस सबूत के सोशल मीडिया अथवा अन्य किसी प्रचार माध्यम से केवल बदनाम करने के उद्येश्य से किसी के द्वारा दुष्प्रचार किया जाता है तो ऐसे करने वालों को चिन्हित कर उस पर समुचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed