वीरपुर-बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::-
28 मई 2020 गुरुवार
प्रतिभा को सम्मानित करना गौरव की बात है। ऐसे प्रतिभागी को सम्मानित कर समाज में वैसे दबे कुचले प्रतिभाओं को आगे लाना और उसके मनोबल को बढ़ाना सम्मान की बात है। मैट्रिक परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी होने के बाद बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओ को सम्मानित करने का सिलसिला शुरू हो गयी है।
इसी कड़ी मे नागरिक कल्याण संस्थान बेगूसराय के द्वारा वीरपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय जगदर के छात्र शशि कुमार को सम्मानित किया ।संस्थान के सचिव संजय गौतम ने राज्य मे सातवे स्थान प्राप्त करने वाले छात्र शशि कुमार को अंग वस्त्र प्रदान कर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर संजय गौतम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रो मे प्रतिभा की कमी नही है। आवश्यकता है उस प्रतिभा को पहचान कर आगे बढ़ाने की । उन्होंने कहा कि शशि कुमार ने बेगूसराय जिले का मान सम्मान बढाया है । उन्होंने इस अवसर पर शशि को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।
इस मौके पर शशि की मां सह आंगनबाड़ी सेविका शर्मिला देवी, पुर्व पंसस जितेंद्र दास, छात्र नेता, बादल कुमार,अधिवक्ता् अरविंद महतो, शिक्षक प्रमोद कुमार, विनोद कुमार गुप्ता, राजेश हिसारिया, उमेश कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।