सारण – छपरा कार्यालय , 27 मई , बुधवार ,
ब्यूरो प्रमुख – चंद्र प्रकाश राज ,
*ग्राउंड लेवल पर हंगरी के नागरिक विक्टर का हाल जाना छपरा विधायक और विधान पार्षद ने*
▪️विक्टर ने कहा मै यहाँ काफ़ी अच्छा महसूस कर रहा हूं.यहाँ के लोग काफ़ी अच्छे है.
▪️युवा, अस्पताल प्रशासन, पुलिसकर्मी तक हर कोई रख रहा ख्याल.
▪️विधायक और विधान पार्षद से खुल कर बात की विक्टर ने.
▪️विक्टर को हर बिंदु पर व्यापक जानकरी दी विधायक और विधान पार्षद ने
विदेशी नागरिक विक्टर पर लगातार भ्रामक खबरों पर संज्ञान लेते हुए सदर अस्पताल पहुंचकर विधायक डॉ सी एन गुप्ता और विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने हाल जाना.इस दौरान विधायक और विधान पार्षद ने हर पहलु पर खुलकर विक्टर से बात कि.इस दौरान विधायक ने बताया की विक्टर यहाँ के व्यवस्था से काफ़ी खुश है यहाँ तक की इसके लिए शहर के कुछ युवा, अस्पताल प्रशासन और पुलिसकर्मी इसके भोजन का भरपूर ध्यान रख रहे है.सरकारी सुविधा के अलावे हर प्रकार के भोजन, फल उपलब्ध करवाया जा रहा है.इस दौरान बातचीत के क्रम में विधायक और विधानपार्षद ने बताया की विक्टर यहाँ के आतिथ्य भाव से काफ़ी ख़ुश है और उसने कहा भी की मुझे कोई दिक्कत नहीं और मै कुशल महसूस कर रहा हूं.विधायक और विधानपार्षद ने विक्टर से कहा की आप हमारे
अतिथि है और हमारा देश खासकर हमारा क्षेत्र बेहतरीन आतिथ्य के लिए जाना जाता है.आप स्वयं से कही न जाए लॉकडाउन के कारण परेशानी आपको हो रही है,हमारा कर्त्वय है की आपके मंजिल तक हम सकुशल पहुंचाए जिसपर हमारा प्रयास जारी है, जिस नेक कार्य पर आप निकले है वो जरुर पूरा होगा.विधायक और विधानपार्षद ने कहा की जिला प्रशासन और अस्पताल प्रशासन की व्यवस्था काफ़ी अच्छी है, सस्ती लोकप्रियता के लिए जो लोग विक्टर के माध्यम से क्षेत्र का नाम बदनाम कर रहे है वो निंदनीय है.हमारा प्रयास रहना चाहिए की अतिथि देवो भवः स्लोगन को निजी लाभ और सस्ती लोकप्रियता के लिए ख़राब नहीं करना चाहिए.