बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
27 मई 2020 बुधवार
जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से प्रभावित 03 और नए मामले आने के बाद जिले में कोरोना वायरस से प्रभावित मामलों की संख्या 159 हो गई है।
ये दोनों प्रवासी हैं तथा इन्हें निर्धारित प्रोटकॉल के तहत ईलाज हेतु स्थानीय आइसोलेशन-कम-ट्रीटमेंट केंद्र में भर्ती किया गया है। इनमें से 01 बछवाड़ा तथा 02 मामले भगवानपुर प्रखंड से संबद्ध हैं। सभी नए प्रभावित व्यक्तियों के ट्रेवल हिस्ट्री एवं कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के कार्य किए जा रहे हैं ताकि इनके कॉन्टेक्ट में आए सभी व्यक्तियों को चिन्हित कर उसके सैंपल जांच की जा सके।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस प्रभावित जिले के 20 और व्यक्तियों का रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब तक स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या 53 हो गई है।
जिले में कोविड-19 से संबंधित आंकड़े निम्न है
जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत आच्छादित परिवारों एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के माध्यम से माह मई, 2020 के लिए जिले में कुल 5,30,012 राशन कार्डधारियों में से अब तक 3,17,636 (59.93) प्रतिशत कार्डधारियों को नियमित खाद्यान्न के साथ-साथ प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना का भी लाभ दिया गया है।
इस दौरान 71 पीडीएस शॉप की जांच की गई। जिलास्तर पर आपूर्ति संबंधी शिकायत के निबटारे हेतु गठित कंट्रोल रूम के माध्यम से कुल 19 पीडीएस विक्रेता के विरूद्ध शिकायत प्राप्त हुआ जिसके संबंध में संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को जांच कर अग्रेतर कार्रवाई का निदेश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि विभागीय निदेश के आलोक में प्रवासी श्रमिकों को भी मुफ्त में खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाना है। इस संबंध में सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि सभी पंचायतों में कम से कम 02 पीडीएस विक्रेता को चिन्हित करते हुए प्रवासी श्रमिकों को खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार के निदेश के आलोक में जिले में रोजगार सृजन हेतु कई कार्य किए जा रहे हैं। इस अवधि में प्रमुख महत्वाकांक्षी योजनाओं विशेष रूप से जल जीवन हरियाली अभियान, मनरेगा, सात निश्चय अंतर्गत मुख्यमंत्री गली-नली पक्कीकरण निश्चय योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना आदि के तहत कार्य प्रारंभ किए गए हैं ताकि स्थानीय बेरोजगार श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।
इसी क्रम में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति (WIMC) द्वारा हर घर नल जल योजना अंतर्गत 49 योजनाओं में कार्य प्रारंभ कर 330 श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। मुख्यमंत्री गली-नली पक्कीकरण निश्चय योजना के तहत 145 योजनाओं के जरिये 1299 श्रमिकों को रोजगार प्रदान किया गया है। जबकि मनरेगा के माध्यम से वर्तमान में 98 सार्वजनिक तालाब-पोखर के जीर्णोद्धार तथा 96 निजी खेत-पोखर में कार्य किया जा रहा है। गौरतलब है कि मनरेगा अंतर्गत 2020-21 के दौरान अब तक 5,37,271 मानव दिवस का सृजन किया गया है। मनरेगा के तहत अब तक 2261 प्रवासी श्रमिकों को जॉब कार्ड निर्गत किया गया है।
कार्य के दौरान सभी कार्यरत श्रमिकों के मध्य सोशल डिस्टेंशिंग, प्रत्येक श्रमिक का अनिवार्य रूप से मास्क लगाना तथा समय-समय पर सैनिटाईजेशन का पूर्ण रूप से अनुपालन कार्य किया जा रहा है।