Fri. Apr 25th, 2025

बेगूसराय :: सफाई कर्मी रूपी कोरोना योद्धाओं को सम्मानित कर उस का मान बढ़ाया नगर निगम के पूर्व मेयर ने

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

27 मई 2020 बुधवार

कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में  2 महीने से ऊपर लॉक डाउन का हो चुका है।  इस लॉक डाउन में भी समाज के ऐसे लोग लगातार काम कर रहे हैं  जिनके लिए लॉक डाउन कोई मायने नहीं रखता।  यह कोरोना  के खिलाफ जंग में सर्वोपरि है। ऐसे कोरोना योद्धाओं को सम्मान देना  और सम्मानित करना गौरव की बात है।

हमारे समाज के ऐसे कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करते हुए नगर निगम के पूर्व मेयर संजय सिंह ने बताया कि कोरोना के खिलाफ छिड़े युद्ध में सेनानी की भूमिका निभाने वाले, अपने मेहनत परिश्रम से कोरोना को पराजित करने का वीरा उठाने वाले को समाज में सर्वोपरि स्थान प्राप्त होना चाहिए। समाज स्वच्छ रहे इसका संकल्प धरने वाले, समाज के गंदगी, दाग, धब्बे को धोने वाले समाज के सच्चे सेनानी स्वच्छताकर्मी को सम्मानित कर ऐसा महसूस हुआ की सम्मान से बड़ा कोई धर्म नहीं होता।

आज महिला सफाईकर्मी को साड़ी और पुरुष सफाईकर्मी को अंग वस्त्रप्रदान किया गया। यह सफाईकर्मी समाज के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किए हुए हैं। ऐसे कोरोना योद्धा को सम्मानित करते हुए लगा आज मैं भी धन्य हो गया। अंतर प्राणों से इन तमाम लोगों को मेरा प्रणाम।

सम्मानित होने वाले सफाई कर्मियों में इंदु देवी, मुन्नी देवी, अनीता देवी, रामसेवक मल्लिक, नरेश मल्लिक, रवि मल्लिक, सुनील मल्लिक, रवि मलिक, पप्पू मल्लिक, उदगार मल्लिक, विक्की कुमार, सीताराम रजक, मनोज रजक, अमरजीत दास, बालेश्वर दास, सोचो पासवान, बमबम यादव, जमादार गणेश सिंह (कोरोना योद्धा) सारथी, मुकेश कुमार आदि हैं।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed