बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
27 मई 2020 बुधवार
दो महीने से लॉक डाउन का पालन करते हुए सभी अपने घरों में कैद है। कोरोना को लेकर पूरा देश परेशान है। ऐसे समय में जब सारा विद्यालय, कॉलेज बंद चल रहा है तो जो बच्चे अपने अपने विधा में निपुण हैं वो भी घर में रहने को विवश हैं। ऐसे समय में उन बच्चों के कला को निखारने व उसे पहचान दिलाने की ख़ातिर साईं की रसोई टेक्निकल टीम वर्ग आठवीं से दसवीं के बच्चों के लिए लेकर आई है ऑनलाईन प्रतियोगिता, जिसका रजिस्ट्रेशन निःशुल्क है।
इस प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से बताते हुए राघव सिंह व अभिषेक ने कहा की यह प्रतियोगिता पूर्णतः कोरोना जागरूकता पर आधारित है। पेंटिंग व स्वरचित काव्य पाठ कोरोना से संबंधित ही बनाना है । निर्णायक की भूमिका आयोजन समिति के आलोक में होगी ।
वहीं ऋषभ राज व निशांत ने बताया कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही साथ सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। साईं की रसोई टीम ने बेगूसराय वासियों से अपील की है कि इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक सम्मिलित होकर अपने हुनर को उड़ान दें।
ज्ञात हो कि बेगूसराय में 29 अगस्त 2019 से लगातार साईं की रसोई टीम जरूरतमंदों को भोजन कराते आ रही है। वहीं इस आपदा के वक़्त जरूरतमंदों को राशन, बाहर से आ रहे मजदूरों को भोजन व पानी उपलब्ध करा रही है। इसी कड़ी में साईं की रसोई टेक्निकल टीम बच्चों के लिये ऑनलाइन प्रतियोगिता लेकर आयी है।