भगवानपुर (बेगूसराय) ::–
नागेंद्र प्रसाद सिंह ::-
26 मई 2020 मंगलवार
भगवानपुर प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत मेहदौली पंचायत भवन के प्रांगण में मुखिया सुरेश पासवान की अध्यक्षता में सभी वार्ड, सदस्य, आशा कर्मी, सेविका एवं पंचायत के सभी कर्मियों के साथ बैठक हुई।
जिसमें मुख्यरूप से प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने, रेड जोन को छोड़कर शेष प्रवासी मजदूरों को होम कोरोनटाईन करने, जीपीडीपी के तहद ग्राम पंचायत के विकास कार्य की रूप रेखा पर एवं नदी उड़ाही कार्य, पोखरों का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यकरण, घर घर सोख्ता निर्माण कराने, कचरा प्रबंधन के लिए दो वार्डो को मिलाकर सफाई कर्मी के बहाली सहित अन्य एजेंडों पर गहन विचार विमर्श किया गया।
मुखिया ने यह भी बताया कि एक हजार किसानों को प्रति किसान दो सौ वृक्ष लगाने वाले किसान को प्रति माह 14 सौ रुपया तीन वर्ष तक मनरेगा के तहद पारश्रमिक रूप में दिया जाएगा। पंचायत के चार गांव में 6-6 सार्वजनिक शौचालय, दो -दो यूनिट स्नान घर का निर्माण कराया जाएगा एवं मुखिया ने उपस्थित सभी पंचायत कर्मी, वार्ड सदस्य, पंच, आशा कर्मी,सेविका से कहा कि पंचायत के लोगों के जीवन को सुरक्षित पटरी पर लाने के लिए सब लोगों का सहयोग की आवश्यकता है।
साथ ही उन्होंने कहा कि किसी प्रवासी लोगों को परेशानी नहीं हो और पंचायत में रोजगार का सृजन कैसे हो उसपर मंथन करने का काम किया है।
उक्त मौके पर वार्ड सदस्य रामाश्रय महतों, वालेश्वर पासवान, शोभा देवी ,मीरा देवी ,पिंकी देवी ,ग्रामकहचरी पंच ,गणेश महतों, अमरजीत महतों, रत्न देवी मिथलेश देवी , पंचायत सचिव जितेंद्र कुमार, पंचायत आरटीपीएस ऑपरेटर सुविधा कश्यप, प्रधान मंत्री आवास सहायक,
प्रेम जीत आनन्द, सभी आशा कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका, स्वछ भारत मिशन के कोडिनेटर शम्भू सिंहा आदि उपस्थित थे।