वीरपुर: बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
26 मई 2020 मंगलवार
बिहार बोर्ड द्वारा आज मंगलवार को घोषित मैट्रिक के रिजल्ट में जगदर निवासी शशि कुमार ने पूरे राज्य में सातवां स्थान प्राप्त कर जिला व प्रखंड का नाम रौशन किया।
उच्च विद्यालय जगदर के छात्र शशि को मैट्रिक में 474 अंक मिला है। शशि की मां शर्मिला देवी आंगनबाड़ी सेविका हैं। बचपन में ही पिताजी के गुजरने के बाद आर्थिक तंगी रहने के बावजूद मां के छत्र छाया में मेहनत कर शशि ने उक्त उपलब्धि हासिल की है।
शशि ने बताया कि वह आगे चलकर आईआईटी के माध्यम से इंजीनियर बनना चाहता है। शशि की इस सफलता पर वीरपुर प्रखंड के शिक्षको एवं अभिभावको तथा जनप्रतिनिधियो ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।