Fri. Apr 25th, 2025

जदयू के प्रदेश सचिव शैलेन्द्र प्रताप ने आवासित प्रवासियों का हाल चाल लिया

सारण – छपरा कार्यालय , 23 मई , शनिवार ,

ब्यूरो प्रमुख – चंद्र प्रकाश राज ,

रिपोर्ट – रजनीश रंजन बाबा ,

जदयू के प्रदेश सचिव शैलेन्द्र प्रताप ने आवासित प्रवासियों का हाल चाल लिया

इसुआपुर । जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को कवांटराइन सेंटरों पर आवासित प्रवासियों का हाल चाल लिया। उन्होंने प्रवासियों को सरकार द्वारा दी जाने वाली हर सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार देश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने प्रवासी मजदूरों को उनके हुनर के अनुरूप रोजगार देने की बात कही है। ताकि उन्हें रोजगार के लिए बिहार से बाहर नहीं जाना पड़े। लाक डाउन के दौरान बिहार से बाहर फंसे लाखों मज़दूरों के खाते में एक-एक हजार भेज कर उनकी आर्थिक सहायता की। घर लौटने वाले प्रवासी मजदूरों को आवासित करने के लिए बड़े पैमाने पर कवांरेंटाइन सेंटरों की व्यवस्था की गई। जहां उनका थर्मल स्क्रीनिंग कराया गया। साथ ही उनके भोजन पानी तथा रखरखाव की उचित व्यवस्था की गई । आज बिहार में अगर कोरोना महामारी महाराष्ट्र की तरह कहर नहीं बड़पा पा रही है तो इसका सबसे बड़ा कारण है कि बिहार सरकार लगातार परिस्थितियों के अनुसार फैसले लेती रही तथा कोरोना के खिलाफ जंग लड़ती रही है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन तमाम प्रवासियों को खुले हाथ से स्वीकार किया जो अपने घर लौटना चाहते हैं आज 10 जिलों के 20 क्वांटराइन सेंटरों का जायजा स्वयं मुख्यमंत्री ने लिया। साथ ही उन लोगों के भविष्य की भी योजना बनाए जाने की बात कही। जबकि विपक्ष विपदा व संकट की इस घड़ी में प्रवासी मजदूरों की सुधि लेने की बजाए अपनी राजनीतिक रोटी सेकने में लगा हुआ है।
इस मौके पर जादयू के जिला अध्यक्ष अल्ताफ राजू सीओ अजय कुमार ठाकुर, प्रखंड अध्यक्ष छविनाथ सिंह, डॉ जयप्रकाश भारती, अमरनाथ सिंह ,राजकिशोर सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, सतीश श्रीवास्तव, श्याम प्रसाद, जय प्रकाश महतो, अर्जुन सिंह समेत दर्जनों लोग थे।

Related Post

You Missed