बीरपुर बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
22 मई 2020 शुक्रवार
वीरपुर प्रखंड के नौला, मखवा, गाड़ा वदिया, डीह, वीरपुर, जगदर, पर्रा समेत विभिन्न गांवो मे आज शुक्रवार को नव विवाहित महिला, सुहागिन महिलाओ ने वट वट सावित्री की पूजा की।
पति की दीर्घायु कामना एवं सुखद वैवाहिक जीवन जीने को लेकर सुहागिन महिलाओ ने वट सावित्री की पूजा अर्चना की । नये नये परिधान मे सजकर सुहागिन महिलाओ ने सर पर कलश लिये वटवृक्ष पेड़ के समीप पूजा-अर्चना करते हुए पेड़ मे रक्षा सूत्र बांधी । इस दौरान सुहागिन महिलाओ मे काफी उत्साह देखी गयी।
वीरपुर में मिले 6 नये कोरोना पॉजिटिव
वीरपुर प्रखंड के 6 प्रवासी व्यक्ति का रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आने से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया।
ये सभी प्रवासी एक क्वारन्टीन सेंटर में रह रहे थे तथा मंगलवार को पाये गये दो कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आये थे।
हेल्थ मैनेजर आनंद ईश्वर ने बताया कि आज 21, 22, 25, 23, 21 व 22 वर्ष के युवक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।
इनमें से एक मुंबई से, एक दिल्ली से व 4 गुड़गांव से आया था। सभी को आइसोलेशन के लिये जिला भेजा जा रहा है। इसके साथ ही प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8 हो गयी।
रेड जोन वाले क्वारेन्टीन, बाकी होम क्वारेन्टीन।
कोविड -19 के महामारी के बीच प्रवासी मजदूरों का आने का सिलसिला विभिन्न माध्यमों से जारी है। वहीं सरकार की गाइडलाइन के तहत बीडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि रेड जोन जैसे-मुम्बई, पुणे, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गाँव, सूरत, अहमदाबाद, कोलकाता एवं बेंगलुरु से आने वाले प्रवासियों को क्वॉरोनटाइन किया जा रहा है।
वहीं उक्त जगह के अलावा आने वाले लोगों को शपथ पत्र भरवा कर होम क्वॉरोनटाइन के लिए घर भेजा जा रहा है।
माकपा के द्वारा राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत नौला मे प्रतिरोध कार्यक्रम आयोजित की गयी
आज शुक्रवार को वीरपुर प्रखंड के नौला गांव मे राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत माकपा के द्वारा प्रतिरोध कार्यक्रम आयोजित की गयी । कार्यक्रम की अध्यक्षता माकपा के नेता राम वल्लभ सिंह ने की । इस दौरान माकपा कार्यकर्ताओ ने राज्य एवं केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माकपा के जिला कमिटी के सदस्य राम विलास सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार गरीब एवं मजदूर विरोधी है । बारह घंटे काम लेने की सरकार की मंशा है। उस मंशा को माकपा कभी पूरा नही होने देगी । मजदूर सिर्फ आठ घंटे का ही कार्य करेगा।
सी पी एम नेता डाक्टर योगेन्द्र सिंह ने कहा कि लॉकडाउन का समर्थन करते हैं लेकिन बाहर से आए बेरोजगार मजदूरो का ख्याल समुचित रूप से नही रखा जा रहा है ।
इस अवसर पर सीपीएम नेता रत्नेश झा, राम कुमार साह, मुकुंद साह, राम वरण पासवान, शंकर सहनी, राम अहलाद साह, डाॅ राम शंकर यादव समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।