बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
22 मई 2020 शुक्रवार
युवा जदयू के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा हडताल पर रहे शिक्षकों के लिए भी लाकडाउन अवधि के वेतन जारी किए जाने पर अपनी प्रशन्नता जाहिर की। इस हेतू मुख्यमंत्री जी को हृदय से आभार वयक्त किया।
सनद रहे कि 17 फरवरी और 25 फरवरी से क्रमशः प्राथमिक ,माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक नियोजित शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष अनिश्चित कालीन हड़ताल पर थे। इसी दौरान कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के कारण सूबे बिहार सहित सम्पूर्ण देश एवं दुनिया के कई देशों में लाकडाउन की नौबत आन पडी।
जिसके दुष्परिणाम स्वरूप वेतन से वंचित नियोजित शिक्षक शिक्षकाएं भुखमरी के कगार पर थे। इसी दौरान कइओं शिक्षक की आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर पीड़ित परिवार को चार-चार लाख रूपये दिये जाने की घोषणा भी की जो कि एक लोक कल्याणकारी कदम है।
जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से उच्च शिक्षकों के विरूद्ध तमाम दंडात्मक कार्यवाही वापस लेने एवं हडताल से लौटे शिक्षकों की मांगो पर सहानूभूति पूर्वक विचार करने की भी मांग की।