Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय में कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या 126, जिलाधिकारी का मुख्यमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग वार्ता

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

22 मई 2020 शुक्रवार

कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। प्रवासी मजदूरों का लगातार आना इस बीमारी को बढ़ने में मदद कर रहा है। अभी तक जितने भी पॉजिटिव केस सामने आए हैं लगभग सभी प्रवासी मजदूरों में ही पाया गया है। सुखद पहलू यह है कि सभी प्रवासी मजदूर को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है। जिससे इसका फैलाव दूसरे व्यक्तियों में नहीं हो रहा है। इसके बावजूद हमें सतर्क और सावधान रहना होगा।

इसी सिलसिले में आज जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि आज 20 और व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। नए पीड़ितों में से 06 पीड़ित साहेबपुर कमाल प्रखंड, 06 बीरपुर प्रखंड, 02 भगवानपुर प्रखंड, 01 बछवाड़ा प्रखंड, 01 मटिहानी प्रखंड,  02 बेगूसराय सदर प्रखंड तथा 02 बलिया प्रखंड से संबंध है। सभी नए पीड़ितों को कोविड-19 भर्ती केंद्र पर ईलाज प्रारंभ कर दिया गया है तथा उनके ट्रैवल हिस्ट्री और कांटेक्ट से संबंधित कार्य किया जा रहा है। जिले में कोविड-19 से संबंधित आंकड़े इस प्रकार हैं

जिला पदाधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि जिले के क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं एवं वहां आवासीय प्रवासी श्रमिकों की वस्तु स्थिति कि आज मुख्यमंत्री बिहार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई उन्होंने कहा कि इस आलोक में मध्य विद्यालय मोहनपुर बेगूसराय सदर में संचालित प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन केंद्र पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सभी तकनीकी व्यवस्था की गई इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री द्वारा केंद्र पर आवासीय प्रवासी श्रमिकों से आवासन भोजन आदि से संबंध में फीडबैक प्राप्त करने के साथ-साथ क्वॉरेंटाइन केंद्र की विभिन्न अवसंरचना तथा शौचालय, किचन आदि ऑनलाइन निरीक्षण भी किया। गौरतलब है कि माननीय मुख्यमंत्री बिहार द्वारा आज बेगूसराय सहित राज्य के 10 जिलों के 10 केंद्रों पर उपलब्ध व्यवस्था की समीक्षा की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार, प्रभारी पदाधिकारी आपदा अनीश कुमार, बेगूसराय सदर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी मौजूद थे।

जिलाधिकारी ने जिले वासियों को कोरोना संक्रमण की गंभीरता को समझना होगा। लोग अनावश्यक रूप से बाजार में नहीं घूमें और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। आम लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यदि उनके संज्ञान में कोई ऐसा व्यक्ति जो हाल में राज्य के बाहर से आए तथा क्वॉरेंटाइन केंद्र में शामिल नहीं हुए हैं। उनके संबंध में तत्काल स्थानीय प्रशासन अथवा जिला नियंत्रण कक्ष बेगूसराय के दूरभाष नंबर 06243 228 835 पर सूचित कर सकते हैं।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed