बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
21 मई 2020 गुरुवार
कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउनलोड लागू है। सड़कों पर प्रशासनिक चौकसी बढ़ी हुई है लेकिन अपराधियों को इस से कोई मतलब नहीं है। उसे प्रशासन का डर, भय नहीं है। इस बीच बेगूसराय में बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है।
अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना बेगूसराय के एनएच-31 के हरपुर चौक के पास की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आज शाम को सोनू नामक युवक साइकिल से अपनी बहन के यहां जा रहा था। इसी दौरान एनएच-31 के पास हरपुर चौक के समीप अपराधियों ने उसे गोली मार दी। जिससे मौके पर ही सोनू की मौत हो गई तथा अपराधी वहां से फरार हो गए।
इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों का जमावड़ा घटनास्थल पर जमा हो गया। घटना का सही कारण का पता नहीं चल पाया है। मामले की छानबीन पुलिस कर रही है। लाश पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर हॉस्पिटल भेजा गया।