Fri. Jul 18th, 2025

बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों के लिए लियो क्लब छपरा सारण ने बाँटा पानी और भोजन

सारण – छपरा ::–

21 मई, गुरुवार

ब्यूरो प्रमुख – चंद्र प्रकाश राज

बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों के लिए लियो क्लब छपरा सारण ने बाँटा पानी और भोजन*

छपरा : अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल कि स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा कोरोना महामारी की वजह से बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों के बीच 500 पैकेट भोजन एवं शुद्ध पानी के बोतल का वितरण किया गया ।

भोजन और पानी पा कर मजदूरों के चेहरे खिल उठें और साथ ही उनहोंने लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की ।

क्लब के उपाध्यक्ष लियो धनंजय जी ने बताया कि भोजन की व्यवस्था क्लब के बैनर तले अंकित पाईप स्टोर की तरफ से की गई है ।

इस पावन मौके पर लायंस क्लब के निर्वतमान जिलापाल लायन डा एस के पान्डे, लियो चेयरपर्सन लायन डा एन के द्विवेदी, क्लब अध्यक्ष लियो अमरनाथ, सचिव लियो आलोक गुप्ता, लियो साकेत श्रीवास्तव, लियो पिन्टू गुप्ता, लियो नारायण पांडे, लियो सोनू सिंह, लियो प्रकाश, लियो अभिजित, लियो हर्ष, लियो चंदन, लायन ध्रुव पान्डे, लायन सोनालाल सिंह आदी सद्स्यगण मौजुद थें ।
उक्त जानकारी लियो क्लब के पी आर ओ लियो प्रकाश कुमार ने दी ।

Related Post

You Missed