Thu. Apr 24th, 2025

बेगूसराय :: शहादत दिवस पर युवाओं के द्वारा याद किए गए शहीद राजेश

बीहट -बेगूसराय ::-

@ शहीद राजेश अमर रहे के नारों से गूंज उठा बीहट

@ परिजनों एवं ग्रामीणों ने तैलचित्र पर माल्यार्पण कर दी शहीद को श्रद्धांजलि

विजय श्री ::-

20 मई 2020 बुधवार

आज बीहट के लाल शहीद राजेश कुमार के दूसरे शहादत दिवस पर उन्हें बीहट के युवाओं के द्वारा बड़े शिद्दत से याद किया गया।

संजय पेट्रोल पम्प के पास स्थित शहीद राजेश द्वार पर सर्वप्रथम उनके पुत्र ॠषभ कुमार के द्वारा माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात शहीद के पिता नवल सिंह एवं अन्य ग्रामीणों ने शहीद के तैलचित्र पर फूल चढाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

ज्ञात हो कि दो वर्ष पहले आज के ही दिन छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में बेगूसराय का वीर पुत्र राजेश कुमार शहीद हो गए थे।

इस मौके पर सशस्त्र सीमा बल के जवान धीरज सिंह ने शहीद राजेश को याद करते हुए कहा कि देश के लिए जान देने का जज्बा हमें बेगूसराय की मिट्टी ने ही सिखाया है, शहीद राजेश नई युवा पीढ़ी के प्ररेणास्त्रोत के रूप में सदियों तक याद किए जाएंगे।

छात्र नेता राकेश कुमार ने कहा शहीद राजेश के कृतियों से हमारा समाज धन्य हो गया है।आज उनके शहादत दिवस पर बिना किसी पूर्व सूचना के सैकड़ों लोगों के द्वारा माल्यार्पण करने आना इस बात की गवाही दे रहा है कि शहीद की कृतियाँ अमर होती है। समस्त बेगूसराय के जनमानस को अपने वीर पुत्र शहीद राजेश कुमार पर हमेशा गर्व रहेगा।

कार्यक्रम के दौरान मौजूद युवाओं ने शहीद राजेश के सम्मान में शहीद राजेश अमर रहे, शहीदों की शहादत जिंदाबाद, शहीदों के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे आदि जैसे नारे भी जमकर लगाए।

इस मौके पर शहीद राजेश के भाई चंदन कुमार, सिंटू सिंह, सौरभ कुमार, यशस्वी आनंद, नरेन्द्र कुमार, रोहित सुल्तान, वीरेन्द्र सिंह, पिन्टू, दीपक, सुमित, अमन, चंदन, सुमित झा, लाल बाबू, बीहट नगर परिषद के मुख्य पार्षद रजनीश कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed