बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
20 मई 2020 बुधवार
बेगूसराय में जिला राष्ट्रीय जनता दल के नव मनोनीत जिला कार्यकारणी एवं जिला पदाधिकारी की एक आपात आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष मोहित यादव की अध्यक्षता में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बडी पोखड़, पोखरिया वार्ड न. 36 जिला कमजोर वर्ग सामाजिक न्याय समिति (भवानी भवन )कार्यालय में संपन्न हुई।
बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने संगठन को मजबूती पर बल देते हुए यह निर्णय लिया की राजद कार्यकर्ता बछवारा प्रखंड अन्तर्गत झमटिया गाँव निवासी आनंद कुंवर को गैर कानूनी अवस्था में पुलिस गिरफ्त में आने के कारण पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।
वहीं उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने नव मनोनीत अनूसुचीत जाति, जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव पद पर बेगूसराय जिला के पोखरिया मोहल्ला निवासी उपेंद्र कुमार पासवान को बधाई दी।
इनको मनोनीत करने के लिए राजद प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति के राजद प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को साधुवाद एवं बधाई दिए।
इस कार्यक्रम में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष सुधीर सिंह, करण पटेल, मोहम्मद इक़बाल, कैलाश यादव, रवि पोखरिया, सियाराम कुमार पासवान, अरुण सिंह, राजीव यादव, रणवीर राय, प्रमोद चौरसिया, मोहम्मद नोमान, राकेश कुशवाहा, रामानंद यादव इत्यादि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।