बेगूसराय ::–
विजय श्री ::-
20 मई 2020 बुधवार
भाजपा नेता की हत्याकांड में मौजूद चार अपराधी के गिरफ्तारी के बाद एक अपराधी की निशानदेही पर की गई छापेमारी में पुलिस को एक इंसास रायफल, करीब 127 चक्र जीवित कारतूस, चार मैगजीन और हत्याकांड में इस्तेमाल किया गया पिस्टल, कारतूस, मोबाइल और 2 मोटरसाईकिल को भी बरामद किया गया।
एसपी अवकाश कुमार ने बताएं कि गिरफ्तार अपराधियों में गोलू नाम का अपराधी के निशानदेही पर शामहो थाना अंतर्गत विनय सिंह के मकान से हथियार बरामद हुआ। गिरफ्तार अपराधियों में गोलू, भोला, गुड्डू, विजय कुमार शामिल है। मुख्य आरोपी अभी फरार है लेकिन उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस अभियान में बेगूसराय एसपी के निर्देश पर टीम गठित की गई जिसका नेतृत्व सदर डीएसपी राजन सिन्हा ने किया। पुलिस उपाधीक्षक प्रिया ज्योति ( प्रशिक्षु ) सहित मुफस्सिल थाना अध्यक्ष राजबिंदु प्रसाद, रिफाइनरी ओपीध्यक्ष विवेक भारती, एफसीआई ओपीध्यक्ष राजीव रंजन सहित अन्य पुलिसकर्मियों का सराहनीय कार्य रहा। जिनके मेहनत से 72 घंटे के अंदर इस बड़ी घटना का उद्धभेदन करने में सफलता हासिल की।