बेगूसराय ::–
विजय श्री / अविनाश कुमार गुप्ता ::-
20 मई 2020 बुधवार
एबीवीपी जिला इकाई द्वारा शहर से 30 किलोमीटर दूर चेरियाबरियारपुर प्रखंड के गोपालपुर गांव में 70 परिवार के बीच राशन वितरण किया गया।
राशन वितरण टीम का नेतृत्व करते हुए अजीत चौधरी ने कहा कि यह इलाका शहर से काफी दूर है। इसलिए जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार है। इसी क्रम में एबीवीपी जिला इकाई बेगूसराय को जैसे ही पता चला कि यहां जरूरतमंदों की संख्या जायदा है ।हमने अपने पूरी टीम के साथ राशन वितरण करने का जिम्मा लिया ।
टीम में जिला संयोजक कन्हैया कुमार ने कहा कि एबीवीपी अपने नाम के अनुरूप कार्य करती है। आज जहां अन्य राजनीतिक दल अपनी रोटियां सेकने में लगे हैं। वहीं एबीवीपी के कार्यकर्ता जगह जगह जरूरतमंदों का मदद कर रहे हैं।
जिला प्रमुख विजेंद्र कुमार ने कहा कि राशन वितरण अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कोई राजनीतिक कार्य नहीं है ।समाज के जरूरतमंद की सेवा हमारे लिए सर्वोपरि है ।राष्ट्र नागरिक से है, नागरिक ही सशक्त नहीं रह पाएंगे तो राष्ट्र कब तक जीवित रह पाएगा।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार ने वहां के लोगों को कोरोना को लेकर पूर्णता जागरुक रहने, साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखने की बात कही । वहां के बच्चों को नियमित रूप से पढ़ाई जारी रखने की भी बात कही। मौके पर सुभाष कुमार एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।