बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
19 मई 2020 मंगलवार
कोरोना वायरस जैसी महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ते जा रहा है। इस बीमारी के कारण पूरे देश में लॉक डाउन लागू है। जिस कारण गरीबों का रोजगार छिन चुका है। ऐसे गरीब, बेसहारों को सरकारी मदद के साथ साथ नगर निगम के मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह भी अपनी ओर से लगातार मदद पहुंचा रहे हैं।
इसी सिलसिले में आज रोज की तरह आज भी नगर निगम के माननीय महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह निगम क्षेत्र के वार्ड 44 में लगभग सौ से अधिक ज़रूरतमन्दों के बीच सूखा राशन का वितरण किया।
इस मौके पर महापौर ने कहा कि जरूरतमंद भूखा रहे और हम घर बैठे रहें यह नहीं हो सकता। जब तक मैं रहूँगा हमारा प्रयास रहेगा ज़रूरतमन्दों को भूखा रहने नहीं दूं। उन्हौने कहा इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में नगर निगम क्षेत्र के अलावा बेगूसराय के कुछ इलाकों में भी सूखा राशन अपने निजीकोष से बांट रहा हूँ।
इस मौके पर पूर्व महापौर आलोक अग्रवाल, उप महापौर राजीव रंजन मौजूद थे। आलोक अग्रवाल ने कहा कि महापौर साहब इस वैश्विक महामारी में जिस तरह से जनता की सेवा कर रहे हैं वह क़ाबिल ए तारीफ है। गरीबों की मसीहा बनकर 70 की उम्र में बेगूसराय की जनता के लिए उपेंद्र बाबू खुद ज़रूरतमन्दों के बीच जाकर राशन पहुंचा रहे हैं। बेगूसराय की जनता इनकी मदद को कभी भुला नहीं सकती।
वहीं उप महापौर राजीव रंजन ने कहा कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में एक तरफ लोग घर से निकल नहीं रहे हैं तो दूसरी तरफ माननीय महापौर साहब अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए जान की परवाह किये बगैर जनता की सेवा में लगे हुए और उनतक सूखा राशन पहुंचा रहे हैं। वहीं नगर निगम क्षेत्र को पूरी तरह से प्रतिदिन सेनिटाइजेशन चुना, ब्लीचिंग से लेकर फॉगिंग सहित अन्य तरह से कोरोना से बचने के लिए निगम क्षेत्र के कर्मी अपने कामों को अंजाम दे रहे हैं।
वहीं पार्षद मेहरून निशां ने कही कहीं की गरीबों के दर्द को जिस तरह से महापौर साहब समझ रहे हैं और खुद जनता के बीच सूखा राशन लेकर उनके दर्द को समझने जनता के बीच आ रहे हैं। इस कार्य के लिए महापौर साहब बधाई के पात्र हैं।
मौके पर पार्षद पति मोहम्मद रफीक़, पंकज कुमार, इफ्फतुर रहमान, अमित कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।