मंझौल बेगूसराय ::–
अविनाश कुमार गुप्ता ::–
19 मई 2020 मंगलवार
मंझौल – मंझौल पंचायत चार के मुखिया राजेश कुमार उर्फ रामलोली के मौजूदगी में वार्ड नं दो एवं वार्ड नं चार के वार्ड सदस्यों क्रमशः रंजू देवी, रंजान पासवान के द्वारा बिहार सरकार योजना के माध्यम से मिली प्रति परिवार को चार मास्क व नहाने वाली दो साबुन का वितरण किया गया।
दोनों वार्ड के गरीब जनता के चेहरे पर मुस्कान खिल गई। पिछले दो दिनों से मंझौल पंचायत चार में सरकारी योजनाओं को धरातल पर गांव के मुखिया वह वार्ड सदस्यों के माध्यम से किया जा रहा है। बाकी मंझौल पंचायतों में यह सरकारी योजनाओं का लाभ कब तक मिलनी शुरू होगी यह प्रश्न बरकरार है?
मौके पर मौजूद पंचायत के मुखिया राजेश कुमार ने मिडिया के माध्यम से क्षेत्र की जनता से अपील किया कि करोना वाइरस रूपी दानव पर विजयश्री प्राप्त करने के लिए, सरकार के द्वारा जारी की गई सभी नियमों का पालन द्रीढ़ इच्छा शक्ति के साथ करना चाहिए।
शक्ति पीठ माता जयमंगला की धरती मंझौल अब तक करोना वाइरस से अछूता है जो कि मां जय मंगला की विषेश कृपा का प्रमाण देती है।