वीरपुर बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार
19 मई 2020 मंगलवार
प्रखंड के दो प्रवासी का मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही हड़कंप मच गया। 60 वर्ष एवं 57 वर्ष के पुरुष का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। जिसमें से एक व्यक्ति दिल्ली से तो दूसरा हरियाणा से वापस आया था।
दोनों वर्तमान में प्रखंडस्तरीय कवारन्टीन सेंटर में था। दोनों को प्रशासन द्वारा आइसोलेशन के लिये जिला भेजा जा रहा है।
सूत्र के अनुसार, उसमें से एक व्यक्ति कवारन्टीन सेंटर जाने से पूर्व अपने घर भी गया था। प्रशासन द्वारा दोनों का कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री पता किया जा रहा है।
कोरंटीन सेंटर में रहनेवाले लोगों की हुई जांच
वीरपुर।
कोरोना वायरस महामारी को ले बनाये गये विभिन्न कोरंटीन सेंटर में रह रहे लोगों के स्वास्थ्य की जांच मंगलवार को की गयी।
सीओ नवीन कुमार चौधरी ने बताया कि वर्तमान में प्रखंड के 6 कोरंटीन सेंटर में 577 प्रवासियों को रखा गया है।
हेल्थ मैनेजर आनंद ईश्वर ने बताया कि मंगलवार को लोगों के स्वास्थ्य की जांच डॉ सुशील कुमार गोयनका द्वारा की गयी। जिसमें से 12 लोगों का सैम्पल जांच हेतु भेजा गया। मौके पर बीडीओ अखिलेश कुमार मौजूद थे।