बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
19 मई 2020 मंगलवार
लाकँडाउन में हैबतपुर कोरिया निवासी स्वं सूचित साहनी की बीमारी से मृत्यृ होने के उपरांत पत्नी रुकमणी देवी पांच नाबालिक बच्चियों के लिए दाने दाने को मोहताज है। नागरिक कल्याण संस्थान की टीम सचिव संजय गौतम के नेतृत्व में आज बेगूसराय प्रखण्ड के हैबतपुर पंचायत के नयाटोला कोरिया वार्ड 01 गाँव में पीडित परिवार के पास पहूँचा एंव परिवार को राहतसाम्रगी दिया।
साथ ही बेगूसराय प्रशासन से स्वं सूचित साहनी 43 बर्षीय को जो मनरेगा मजदूर था। फेफडे़ में इफ्केशन के कारण बीमार था। आर्थिक तंगी एंव लाकँडाउन में परिवार को मानसिक रुप से तोड़कर रख दिया था। सही इलाज नहीं होने के कारण पन्द्रह दिन पूर्व उसकी मृत्यृ हो गई।
पाँच अबोध बच्चियों का बोझ रुक्मिणी देवी को उठाना पर रहा था। पति के चले जाने के बाद मुश्किल मे जी रही है। रो रो कर विधवा का भी बुरा हाल है। जबकि सबसे बडी़ लडकी छः बर्ष की है एंव बीस दिन पूर्व पांचवी बच्ची को जन्म दिया था। श्रम संसाधन विभाग के द्वारा शताब्दी योजना का लाभ एंव बाल संरक्षण इकाई के द्वारा एसपाउन्सरशीप का लाभ इस परिवार को मिलें। जिससे गरीबी एंव आर्थिकतंगी में रुकमणी देवी अपने बच्चों का भरण षोषण कर सकें।
इस लाकंडाउन ने कितनों की कमर तोड़ दी है। लगता है ऐसे हजारों परिवार कैसे रोटी का इंतजाम करेगें। संस्थान ने जिले में ऐसे सैकडों परिवार का जो जिले के विभिन्न प्रखडो़ में असहाय, बच्चों को कोई देखने बाला नहीं है वहाँ राशन सामग्री के साथ यथासभवं आर्थिक मदद भी करने का प्रयास कर रही है। साथ ही उनके लिए जो सरकार की योजनाएं है उसे हरसंभव दिलवाने की कोशिश प्रसाशन से करवा रही है। भूखा रहे ना जग में कोई यहीं सकल्पं के साथ कारवाँ बढते जा रहा है।
इस मौके पर छात्रसंध महासचिव बादल कुमार, संस्थान सदस्य विनोद गुप्ता, भूपेन्दर कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप साहनी, वार्ड सदस्य श्रीराम कुमार, पंच पवन साहनी, रामवरण महतों, प्रेम कुमार, रंजीत साहनी, पंकज, मनीष इत्यादि ग्रामीण उपस्थित थे।