Fri. Jul 18th, 2025

अपराधी कितना भी शातिर क्यो न हो वो प्रशासन के नजरों से बच नहीं सकता :: पूर्व मेयर संजय सिंह

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

19 मई 2020 मंगलवार

नगर निगम के पूर्व महापौर सह जदयू नेता संजय सिंह, जदयू नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार जैन जी, युवा जदयू जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा, छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार, समाजसेवी अरविंद कुमार सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं सहित बेगूसराय प्रखंड के कैथमा गांव पहुंचे।

ज्ञात हो कि विगत दिनों पूर्व युवा नेता धीरज कुमार की अपराधियों के द्वारा गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। जबकि दो अन्य अभी भी घायल अवस्था में इलाजरत है। उनके पैतृक आवास पहुंचकर उनके पिता, भाई और मां से मिलकर उनका ढाढस बढाया और इस विकट परिस्थिति में अपने आपको संभाले रखने की अपील की।

पूर्व मेयर संजय सिंह ने कहा कि धीरज बहुत ही मिलनसार लडका था। वो हमेशा दलगत राजनीति से उपर उठकर बाते किया करता था। सबो को शिष्टाचार एवं उनके प्रति आदर और सम्मान करता था। उनहोंने इस मामले को लेकर बेगूसराय पुलिस अधीक्षक से इस घटना मे शामिल अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की। उनहोंने कहा कि अपराधी कितना भी शांतिर क्यो न हो वो जिला प्रशासन के नजरों से ज्यादा दिन बच नहीं सकता है।

वहां मौजूद नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार जैन और समाजसेवी अरविंद कुमार सिंह जी ने कहा कि इस तरह की अप्रिय घटना ने जिलेवासियो को पूरी तरह से झकझोर के रख दिया है। इस घटना कि जितनी निन्दा कि जाय कम है।

युवा जदयू अध्यक्ष गौरव सिंह राणा और छात्र अध्यक्ष सौरम कुमार ने कहा कि देश में युवाओं की आबादी 65% हैं। इस घटना से युवा वर्ग काफी मर्माहत है। वो जिस उम्मीद से राजनीति मे आना चाहते हैं। इस तरह की घटना उनके उम्मीद पर पानी फेर देते हैं। साथी धीरज के हत्यारे को कठोर से कठोर सजा दिलवाई जायेगी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed