गया–
बबलू कुमार–
19 मई 2020 मंगलवार
गया जिले के जगदीशपुर अबगिला ग्राम के रहने वाले जहांगीर खान को नेशनल हुमन राइट्स सोशल जस्टिस दिल्ली के द्वारा कोविड-19 में अच्छा कार्य करने को लेकर सम्मानित किया गया हैं ।
जहांगीर खान जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता व सामाजिक कार्यकर्ता हैं। हर समय समाज में सामाजिक कार्य करने को लेकर प्रयास करते रहते हैं। ताकि समाज के सभी वर्गों के लोग आगे बढ़े।
सम्मान मिलने के बाद जहांगीर खान ने बताया कि हम करोना महामारी में सामाजिक कार्य बेहतर रूप से किया है साथ ही करोना महामारी के बचाव के लिए समाज में जाकर बचने का सलाह एवं उपाय देते थे। हमारे बेहतर कार्य को देखते हुए नेशनल हुमन राइट्स सोशल जस्टिस दिल्ली के द्वारा हमको यह सामान प्राप्त हुआ है ।
प्राप्त सम्मान से मैं बहुत खुश हूं। साथ ही कहा कि समाज में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को वैश्विक महामारी में आगे आकर कोरोना महामारी में फंसे लोगों को मदद करें ।
आज पूरा विश्व कोरोना के संकट से जूझ रहा है इस महामारी में प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है की इस संकट की घड़ी में असहाय, लाचार, जरूरतमंद लोगों को मदद करें ताकि इस बीच करोना संकट से बचाव हो सके।