Fri. Jul 18th, 2025

स्कूलों की मासिक शुल्क फ्री या आवश्यकता के आधार पर आधा शुल्क माफ करने के लिए डीएम को पहल करने के लिए विधायक ने लिखा पत्र*

सारण – छपरा कार्यालय , 19 मई , मंगलवार ,

ब्यूरो प्रमुख – चंद्र प्रकाश राज ,

*स्कूलों की मासिक शुल्क फ्री या आवश्यकता के आधार पर आधा शुल्क माफ करने के लिए डीएम को पहल करने के लिए विधायक ने लिखा पत्र*

▪️विधायक ने कहा इस सम्बन्ध में प्रतिदिन दर्जनों कॉल करके परिजन करते है मांग.
▪️विद्यालयों को अपनी स्थिति को देखते हुए की जानी चाहिए पहल
▪️इस महामारी में आपसी तालमेल की है जरुरत

विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने छपरा डीएम को पत्र लिखकर निजी विद्यालयों के शुल्क मांगने सम्बंधित मुद्दे पर पहल करने की मांग की गई है.इस सम्बन्ध में विधायक ने कहा की विगत दो माह से विद्यालय इस आपदा में बंद है. इस महामारी के चलते आमजन से लेकर हर कोई त्रस्त है इसलिए जो विद्यालय ज्यादा सक्षम है वो बच्चों का शुल्क मांफ करके एक सराहनीय कदम उठाये.
वही विधायक ने ये भी कहा है की चुंकि विद्यालय से काफ़ी कर्मचारी भी जुड़े है जिससे उनका परिवार चलता है इसलिए इसको ध्यान में रखते हुए कम से कम आधा शुल्क भी माफ़ किया जाए तो बच्चों के परिजनों को काफ़ी राहत पहुंचेगी और विद्यालय से जुड़े कर्मचारी का भी काम चलता रहेगा.इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर छपरा डीएम से विधायक ने शीघ्र ही पहल करने के लिए पत्र लिखा है.

Related Post

You Missed