बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
18 मई 2020 सोमवार
विश्वव्यापी कोरोना महामारी बढ़ता ही जा रहा है। इस महामारी का अभी तक कोई सफल इलाज संभव नहीं हो पाया है। अभी तक इस बीमारी से बचे रहने का एकमात्र उपाय लॉक डाउन का पालन करना, डिस्टेंस मेंटेन करना, हाथों को बार-बार साबुन से धोना, सैनिटाइजर का यूज करना, मास्क लगाना ही एकमात्र उपाय है।
इस महामारी में गरीब, निस्सहाय का कमर टूट गया है। भोजन के लिए उसके पास कुछ नहीं बचा। काम छिन जाने के कारण ऐसे गरीब परिवारों को सहारा देने के लिए समाजसेवियों से लेकर राजनीतिक दलों, युवाओं, विभिन्न सोसाइटी के लोग आगे आकर इन लोगों को भरसक मदद किए। जो सराहनीय कदम है। इन लोगों को लगातार ये लोग मदद कर रहे हैं और आगे करते रहेंगे। सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई गई साधन इन लोगों के लिए काफी नहीं है इसलिए इन समाजसेवीयों की निर्भरता और जरूरत इन लोगों को अभी बना हुआ है।
ऐसे कोरोना कर्मबीर योद्धाओं में शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉक्टर नलिनी रंजन सिंह का भी नाम आता है। जो ऐसे बेसहारों, जरूरतमंदों को आगे बढ़कर सहायता किए हैं। इन्हीं सेवा भाव को देखते हुए “राष्ट्रीय सृजन अभियान” संगठन जो नरेंद्र मोदी के सपनों का भारत न्यू इंडिया बनाने हेतु समर्पित संगठन है ने कोविड-19 कोरोना वायरस कर्मवीर सम्मान से डॉक्टर नलिनी रंजन सिंह को सम्मानित किया।
राष्ट्रीय जन अभियान संगठन ने प्रशस्ति पत्र देकर बेगूसराय के जाने-माने चिकित्सक डॉ नलिनी रंजन सिंह के बारे में कहा कि आपने सामाजिक एवं पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए कोरोना जैसे गंभीर आपदा में समाज के लिए अपना अनवरत योगदान देते आ रहे हैं। आपके ऐसे कार्यों से निरंतर ऊर्जा मिलती रहती है इसके लिए राष्ट्रीय सृजन अभियान आपको “कोरोना कर्मवीर सम्मान” से सम्मानित करते हुए आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।