सारण – छपरा कार्यालय , 17 मई ,
ब्यूरो प्रमुख – चंद्र प्रकाश राज ,
समाजसेवी व राजद नेता श्रीकांत यादव के प्रतिनिधि सुभाष यादव ने बनपुरा पंचायत के विभिन्न गांवों में जरुरतमंदों के बीच राशन व जरूरी सामग्री का किया वितरण
रिपोर्ट : विनय कुमार सिंह/के. के. सेंगर,
एकमा (सारण) : कोरोना वायरस महामारी को लेकर देश में लागू लॉक डाउन के चलते असहाय, दैनिक मजदूर व गरीबों के समक्ष भुखमरी की हालत उत्पन्न हो गई है। इस विकट परिस्थिति में क्षेत्र में कोई व्यक्ति भूखा नहीं रहे इसी को ध्यान में रखकर समाजसेवी व राजद नेता श्रीकांत यादव के द्वारा जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का लगातार वितरण कराया जा रहा है।
रविवार को एकमा विधानसभा क्षेत्र के बनपुरा पंचायत के श्रीस्तापुर, बनपुरा, बनपुरा हरिजन टोली आदि में असहाय व जरूरतमंद लोगों को के बीच खाद्य सामग्री चावल, दाल, आलू, प्याज, नमक, मसाला, साबुन व सरसो तेल का वितरण राजद नेता श्रीकांत यादव के प्रतिनिधि सुभाष यादव द्वारा किया गया। उन्होंने लोगों से कोरोना महामारी से बचने के लिए सामाजिक दूरी बनाने, लॉकडाउन का पालन व प्रशासन को हर सम्भव सहयोग करने का आग्रह किया गया।
इस अवसर पर नगर पार्षद जीतेंद्र सिंह, रवि कुमार महतो, रितेश पटेल, पप्पू कुमार, मनोज राय, रामबाबू राय, रंजन कुमार, प्रभु कुशवाहा, लालबाबू यादव, बिंदाज यादव आदि मौजूद रहे।