Fri. Jul 18th, 2025

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवा जदयू के जिलाध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओ से की बात 

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवा जदयू के जिलाध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओ से की बात 

छपरा :  सारण ज़िला युवा जदयू के ज़िलाध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर से मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बात की और जिला का हाल जाना।ज़िलाध्यक्ष डॉ राठौर ने माननीय मुख्यमंत्री से बताया कि सारण ज़िला में कुल 12 कॅरोना पोजोटिव थे जिसमें 10 ठीक हो गए हैं 2 अभी प्रवाहित है ज़िलाधिकरी के कार्यो को संतोषजनक बतया साथ ही साथ ये भी बतया की इस महामारी में अपने प्रदेश अध्यक्ष  अभय कुशवाहा के निर्देश पर हम लोगो ने कई क्वारन्टीन सेंटर का निरीक्षण किया और संतोषजनक स्तिथि मे पाया कुछ जगहों पर कुछ शिकायत थी जिसे वहा के अंचल अधिकारी दूर भी किये गांव से शहरों तक युवा जदयू के सभी पदाधिकारी आने वाले लोगो को खाना खिलाना और अपने अपने क्षेत्रो में गरीब परिवार को सुख राशन ,मास्क और साबून देने का कार्य किया है। श्री राठौर ने प्रमुखता से राशन कार्ड में गड़बड़ी और डीलर द्वारा निर्धारित राशन से कही कही कम भी देने की बात रखी इसी के साथ सारण के किसान भाइयो के फसल नुकसान की बात उठाई और मांग किया कि इन्हें भी फसल नुकसान का सरकार द्वारा निर्धारित राशि देकर मदद किया जाये।और धन्यवाद दिया माननीय मुख्यमंत्री को की आपके प्रयास से आज 26 श्रमिक ट्रैन चल रही हे और उससे बिहार के लोग आ रहे हैं उनके खाता मे 1000 की राशि भी आ गयी है।ज़िला प्रसाशन आने वाले सभी श्रमिको को बस से उनके स्थान पहुचाने का कार्य कर रही है।इस अवसर पर जिला महासचिव पवन कुमार श्रीवास्तव भी थे ।

भवदीय
डॉ विशाल सिंह राठौर
ज़िलाध्यक्ष युवा जदयू
सारण ज़िला

Related Post

You Missed