@ चार पंचायत में जारी है री विजिट
@ कोरंटीन सेंटर में रहनेवाले लोगों की हुई जांच
वीरपुर बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
17 मई 2020 रविवार
विश्वव्यापी कोरोना वायरस महामारी को ले बनाये गये विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों के स्वास्थ्य की जांच रविवार को की गयी।
सीओ नवीन कुमार चौधरी ने बताया कि वर्तमान में प्रखंड के 5 कोरंटीन सेंटर में प्रवासियों को रखा गया है।
हेल्थ मैनेजर आनंद ईश्वर ने बताया कि रविवार को कुल 360 लोगों के स्वास्थ्य की जांच डॉ शीतल प्रसाद द्वारा की गयी। जिसमें से 8 लोगों का सैम्पल जांच हेतु भेजा गया।
मौके पर बीडीओ अखिलेश कुमार मौजूद थे।
चार पंचायत में जारी है री विजिट
वीरपुर।
वीरपुर प्रखंड के 33 वार्ड की सतत निगरानी लगातार जारी है।
नौला पंचायत के 21, डीहपर पंचायत के 6, गेन्हरपुर के 2 एवं वीरपुर पश्चिम पंचायत के 4 वार्डों में कुल 33 टीम द्वारा प्रतिदिन डोर टू डोर री विजिट किया जा रहा है।
हेल्थ मैनेजर आनंद ईश्वर ने बताया कि इस कंटेन्मेंट जोन में लगातार 28 दिन तक सर्वे किया जाना है।
बताया कि रविवार को टीम द्वारा कुल 3450 घर का री विजिट किया गया। री विजिट के दौरान टीम द्वारा किसी में भी कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण नहीं पाये गये।