सारण : छपरा / एकमा , 16 मई , शनिवार ,
ब्यूरो प्रमुख – चंद्र प्रकाश राज , रिपोर्ट – के के सेंगर ,
अनुमंडल डाक निरीक्षक पश्चिमी द्वारा बेहतर सेवाओं के लिए डाक कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
एकमा। एकमा डाकघर के कर्मचारियों को इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से लॉकडाउन के दौरान सराहनीय सेवाओं के लिए अनुमंडल डाक निरीक्षक पश्चिमी मृत्युंजय कुमार सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया।
उन्होंने कहा कि इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की इनिवेल पेमेंट सिस्टम के माध्यम से फोन कॉल पर पहुंच कर लोगों के घरों पर ही नकदी की निकासी की सुविधाएं प्रदान की गई हैं।
श्री सिंह ने अपने कर्मचारियों की बेहतर सेवाओं के लिए सम्मानित कर हौशला अफजाई किया है।
इस अवसर पर डाक पाल तारकेश्वर प्रसाद साह, राजीव कुमार मंटू, मनोज मिश्रा, राजीव कुमार, रामारंजन सुमन, प्रभात सिंह आदि मौजूद रहे।