Fri. Jul 18th, 2025

एकमा में टहलने निकले मिठाई कारोबारी की मौत

सारण –  छपरा /  एकमा , 16 मई , शनिवार

चंद्र प्रकाश राज /  के के सेंगर ,

एकमा में टहलने निकले मिठाई कारोबारी की मौत

एकमा। नगर पंचायत के भटटोली निवासी एक बुजुर्ग मिठाई कारोबारी की शनिवार की सुबह घर से टहलने के दौरान मौत हो गई। परिवारजनों ने बताया कि योगेंद्र पंडित मिठाई कारोबारी प्रतिदिन की तरह शनिवार की सुबह भी टहलने के लिए एकमा-पचरुखिया सड़क पर गए थे। इसी दौरान वह सड़क पुलिया की रेलिंग पर बैठ कर आराम कर रहे थे। तभी उनको मिर्गी का दौरा पड़ गया। जिससे वह पुलिया के नीचे कींचड़युक्त पानी में गिर कर बेहोश हो गए। इसके बाद राहगीरों ने जब देखा तो इसकी सूचना घर वालों के पास पहुंची। जब ग्रामीणों व परिजन मौके पर पहुंचे, तो वह बुजुर्ग दम तोड़ चुका था।
जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर परिजनों को सौंप दिया।

Related Post

You Missed