Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय मंझौल में गरीब रोजेदारों के बीच किया राहत पैकेज का वितरण

 

मंझौल- बेगूसराय ::–

अविनाश कुमार गुप्ता ::–

16 मई 2020 शनिवार

लॉकडाउन की मार झेल रहे 12 गरीब दिहाड़ी मजदूरी पर काम करने वाले रोजेदारों के बीच मेहदा शाहपुर गांव मे समाजिक कार्यकर्ता स्वर्गीय मोतीलाल आनंद के पुत्र अमित आनंद ने राहत पैकेज का वितरण किया.

खबरों के अनुसार अमित आनंद वर्तमान में बिहार ग्रामीण जागरूकता अभियान समिति के अनुमंडल संयोजक हैं.  तथा अपने पिता के भांति गरीब, नि:सहाय, विधवा एवं दिव्यांगों को समाज मे उनका वाजिब हक दिलाने के साथ साथ ऐसे लोगों की उत्थान के लिए लगातार प्रयत्नशील रहते हैं.

अमित आनंद ने बताया पैगाम-ए-अमन हिन्द कमेटी मेहदा शाहपुर के सचिव नूर समद के द्वारा ऐसे गरीब परिवारों के बाबत जानकारी मिली थी. जिनका लॉकडाउन के कारण दिहाड़ी मजदूरी नहीं मिलने तथा कुछ विधवाओं की स्थिति दयनीय हो गई है. फलतः समाजिक कार्यकर्ता होने के नाते उक्त परिवारों के बीच अपने नीजि कोष से राहत पैकेज वितरण करने का निर्णय लिया.

चूंकि गरीब, गुरबों का सहयोग करने का मूलमंत्र अपने पिताजी से हमें विरासत में मिला है. उन्होंने बताया कि हमारा मानना है कि गरीब, नि:सहायों की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता है. उन्होंने कहा लॉकडाउन अवधि तक हमने ऐसे लोगों को समाजिक एवं प्रशासनिक स्तर से सहयोग करने एवं करवाने का निर्णय लिया है. अनुमंडल क्षेत्र के सभी पंचायतों से ऐसे गरीब परिवारों की जानकारी जुटाकर हरेक स्तर पर सहयोग करने के लिए प्रयासरत हैं.

राहत पैकेज वितरण के दौरान समाजिक दूरी का पूर्ण रूपेण पालन करते हुए गरीब गुरबों को आगे भी सहयोग का भरोसा दिलाया गया. मौके समाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र पासवान, वार्ड सदस्य मो जसीम अंसारी, मो नूर समद, राजीव कुमार, मो जियाउद्दीन आदि मौजूद थे.

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed