Fri. Jul 18th, 2025

भोजपुर :: जदयू विधायक प्रभुनाथ प्रसाद के पंचायत में 36 घण्टा बाद भी नही मिला मजदूरों को खाना

भोजपुर (गड़हनी) ::–

बबलू कुमार-

16 मई 2020 शनिवार

भोजपुर जिले के गड़हनी प्रखंड के काउप पंचायत के काउप ग्राम में मिडिल स्कूल को क्वारन्टीन सेंटर बनाया गया है। इसी पंचायत में बिहार के सत्ताधारी पार्टी के विधायक प्रभुनाथ प्रसाद का गांव देवढी है। इसके बावजूद कोरोना से प्रभावित प्रवासी मजदूरों को समय पर आवश्यक सामान, वस्तु, खाने का समान प्रशासन के द्वारा नहीं मिल रहा है। यह आरोप भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता मनोज मंजिल ने लगाते हुए कहा कि सरकार कोरोना वायरस महामारी में पूरी तरह फेल है।

वही काउप पंचायत के भाकपा माले समर्थित मुखिया श्रीमती कलावती देवी के द्वारा क्वाटाइन सेन्टर को सफाई करा कर बिलीचिगं पावडर का छिड़काव तथा सभी रूम बरामदे को सेंटराइज करा कर सभी 43 प्रवासी मजदूरो को मास्क, डिटौल साबुन, सर्फ एवं फल बांटा गया। लेकिन अभी तक सरकार के द्वारा कोई कीट(मच्छरदानी , सेनेटाइजर ,साबुन ,मास्क, ऐनक, कंघी, थाली, ग्लास, कटोरा,बाल्टी, मग) का प्रबंध नहीं किया गया था।

ये मजदूर 14 अप्रैल को सुबह से रह रहे हैं। तब भाकपा माले के पहल पर भाकपा माले के केंद्रीय नेता मनोज मंज़िल के द्वारा गड़हनी प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात करके सभी प्रवासी मजदूरों को हर संभव मदद दिलाने का प्रयास किया । साथ ही माले नेता ने बतलाया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी गड़हनी ने कहा कि अभी कीट(मच्छरदानी , सेनेटाइजर ,साबुन ,मास्क, ऐनक, कंघी, थाली, ग्लास, कटोरा,बाल्टी, मग) भेजवा रहे हैं। और शाम तक लुंगी , गंजी गमछी देंगे ।शाम से खाना का व्यवस्था करेंगे । प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने यह भी कहा कि खाना बनाने के लिए मेरे पास आदमी नहीं है।

जब मैंने कहा कि भाकपा माले खाना बनाने वाले आदमी देने और वोलेंटियर का काम करने के लिए तैयार है, आप खाना बनाने वाले मिस्त्री का मजदूरी देने का जिम्मा लीजिए। इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी साहब 4 घण्टे का समय मांगे हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी से कहा गया कि आप क्वारन्टीन किये हैं तो सारा व्यवस्था दीजिये नहीं तो होम क्वारन्टीन कीजिये।

तब दोहपर 1 बजे प्रखंड नोडल पदाधिकारी जयंत जयसवाल के द्वारा कीट(मच्छरदानी ,साबुन ,थाली, ग्लास,बाल्टी, मग) उपलब्ध कराया गया।
लेकिन अभी तक खाना उपलब्ध करने के लिए मुखिया के द्वरा फोन किया गया तो अंचलाधिकारी गड़हनी बोल रहे हैं कि बहुत दिक्कत है रात के खाने के व्यवस्था करते हैं।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed