बेगूसराय :: –
विजय श्री ::-
15 मई 2020 शुक्रवार
आज जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के द्वारा जिले में कोविड-19 के संक्रमण एंव उसके प्रवृति को समझने के उद्येश्य से स्यूरोसर्वे (Sero-survey) किया जाएगा। इस दौरान जिले के कुल 400 लोगों (18 वर्ष से उपर आयु वर्ग के) से रक्त के नमूनों को संग्रहित किया जाएगा ताकि आवश्यक परीक्षण किया जा सके।
उन्होंने बताया कि नेशनल स्यूरोसर्वे हेतु राज्य के जिन 6 जिलों का चयन किया गया है उसमें बेगूसराय भी शामिल है तथा इस हेतु जिले के 10 गांवों (समूह) का चयन किया गया है। स्यूरोसर्वे के लिए आईसीएमआर के 10 सदस्यीय टीम जिले का तीन दिवसीय दौरा कर सर्वप्रथम चिकित्सकों एवं एएनएम को प्रशिक्षण देंगे तथा इसके उपरांत चिन्हित गांवों में भ्रमण कर सर्वे का कार्य संपादित करेंगे। जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को स्यूरोसर्वे एवं सर्वे टीम के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निदेशित किया है।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि आज विजय कुमार सिन्हा, माननीय मंत्री, श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार सह जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग (वीसी) के जरिये बेगूसराय जिले में कोविड-19 महामारी से उत्पन्न स्थितियों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार तथा जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी मौजूद थे।
इस दौरान माननीय मंत्री ने जिले में कोविड-19 पीड़ितों के स्वास्थ्य स्थिति का जायजा लेने के उपरांत जिले में कोविड-19 से निबटने के लिए विकसित की गई अवसंरचनाओं एवं विभिन्न क्वारेन्टाइन केंद्रों में आवासित प्रवासियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। माननीय मंत्री ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारियों को क्वारेन्टाइन केंद्रों में रहने वाले प्रवासियों को राज्य सरकार के निदेश के आलोक में सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ केंद्रों पर नियमित साफ-सफाई, सैनिटाईजेशन, मच्छरदानी आदि उपलब्ध कराने का निदेश दिया। इसके अतिरिक्त प्रवासियों के कौशल क्षमता का आकलन कर भविष्य में उस अनुरूप कार्य उपलब्ध कराने का भी निदेश दिया गया।
इससे पूर्व जिला पदाधिकारी ने जिले में कोरोना वायरस की स्थिति की दैनिक समीक्षा के दौरान कोविड-19 से संबंधित विभिन्न कोषांगों की समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों से संबंधित कार्यों के संबंध में फीडबैक प्राप्त करने के उपरांत निदेशित करते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने कोषांगों के निर्धारित कार्य को गंभीरता से संपादित करें। इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्रखंडस्तरीय क्वारेन्टाइन केंद्रों की वस्तुस्थिति की समीक्षा की तथा इन केंद्रों पर आवासितों प्रवासियों को यथासंभव बेहतर ढंग से ख्याल रखने का निदेश दिय़ा।
सभी आवासितों को ससमय भोजन, स्वच्छ पेयजल, दूध की उपलब्धता, नियमित साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन, शौचालयों की टैगिंग, मच्छरदानी/मॉस्क्यूटो क्वॉयल की उपलब्धता तथा नियमित स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करने के साथ-साथ स्थानीय योग प्रशिक्षक के माध्यम से प्रतिदिन योग करवाने व संध्या में जागरूकता/देशभक्ति से जुड़े फिल्मों के स्क्रीनिंग का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि क्वारेन्टाइन केंद्रों में आवासित शत-प्रतिशत प्रवासियों का बैंक खाता, आधार नंबर व मोबाइल नंबर संग्रहित करना सुनिश्चित करें ताकि सरकार की ओर से उन्हें दी जाने वाली वित्तीय सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो सके। साथ ही जिन प्रवासियों द्वारा 14 दिन का क्वारेन्टाइन अवधि पूर्ण कर लिया जाए, उसे इस आशय के साथ होम क्वारेन्टाइन के लिए
होम क्वारेन्टाइन के लिए निर्धारित 07 दिन की अवधि अनुशासित ढ़ंग से पूर्ण करेंगे। उन्होंने आवासितों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी अपनाने तथा स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर तत्काल केंद्र पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों अथवा जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या-6243-222835 पर सूचना देने हेतु प्रेरित करने का भी निदेश दिया। इस दौरान क्वारेन्टाइन कोषांग के नोडल पदाधिकारी द्वारा सूचित किया गया कि जिले के विभिन्न प्रखंडस्तरीय क्वारेन्टाइन सेंटर के अनुश्रवण हेतु छह पदाधिकारियों को तीन-तीन प्रखंड आवंटित करते हुए प्रतिनियुक्त किया गया है तथा निदेशित किया गया है कि संबंधित स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित क्वारेन्टाइन केंद्रों में आने वाली समस्याओं का तत्काल निदान करें।
जिला पदाधिकारी ने मुख्यालय स्थित आइसोलेशन केंद्रों, आइसोलेशन-कम-ट्रीटमेंट सेंटर पर भी साफ-सफाई व सैनिटाईजेशन, नियमित बिजली व स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया। उन्होंने बरौनी रेलवे जंक्शन पर भी आने वाले प्रवासियों का उचित ढंग से स्क्रीनिंग के उपरांत भोजन व पानी का बोतल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिले में वर्तमान में कोविड-19 से संक्रमित कुल मामलों की संख्या 46 है जिसमें 34 एक्टिव मामले हैं। वर्तमान में 33 पीड़ितों का स्थानीय आईसोलेशन-कम-ट्रीटमेंट केंद्र में निर्धारित प्रोटाकॉल के तहत ईलाज किया जा रहा है जबकि 01 पीड़ित को पूर्व में ही बेहतर ईलाज हेतु पटना भेजा जा चुका है। गौरतलब है कि जिले से अभी तक कुल 1991 सैंपल जांच हेतु पटना भेजे गए हैं। इसमें से 1970 सैंपल के रिपोर्ट प्राप्त हुए हैं जिसमें से 1924 सैंपल का रिपोर्ट निगेटिव है। 21 सैंपल का रिपोर्ट प्रतीक्षित है। इसके अतिरिक्त स्थानीय आइसोलेशन/क्वारेन्टाइन में 44 व्यक्तियों, 02 पंचायतस्तरीय स्कूल क्वारेन्टाइन में 128 व्यक्तियों तथा 98 प्रखंडस्तरीय क्वारेन्टाइन केंद्र में 7,087 प्रवासियों को आवासित किया गया है।
साथ ही जिला प्रशासन द्वारा संचालित विभिन्न चार आपदा केंद्रों यथा ज्ञान भारती स्कूल, बस स्टैंड, बेगूसराय, सामुदायिक भवन, बाघा एवं मध्य विद्यालय, बलिया के माध्यम से अब तक लगभग 23,500 जरूरतमंद लोगों को भी भोजन एवं आवासन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। देश के विभिन्न हिस्सों में बेगूसराय जिले के फंसे हुए लोगों के सहायतार्थ जिले में गठित प्रवासी मजदूर सहायता कोषांग के माध्यम से अब तक लगभग 290 प्रवासी मजदूर द्वारा प्राप्त सूचनाओं के आधार पर उनके समस्याओं का निवारण किया गया।